अपडेटेड 4 March 2025 at 09:57 IST
10 महीने पहले ISKP से जुड़ा, वीडियो कॉल पर राम मंदिर उड़ाने की ट्रेनिंग...आतंकी अब्दुल रहमान ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे
राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाला संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान ने पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।
- भारत
- 3 min read

अयोध्या में राम मंदिर को उड़ाने की साजिश रचने वाला संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने जॉइंट आपरेशन कर पाली गांव के एक खंडर मकान से अब्दुल को गिरफ्तार किया। आतंकी से पूछताछ के बाद पुलिस सुत्रों ने कई बड़े खुलासे किए हैं। पूछताछ में अब्दुला ने बताया कि वो वीडियो कॉल पर राम मंदिर को उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी। इसे अंजाम देने के लिए वो फरीदाबाद में नाम बदल कर रह रहा था।
राम मंदिर को हैंड ग्रेनेड हमले से दहलाने की साजिश रचने के आरोप में गुजरात ATS और फरीदाबाद STF ने संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को रविवार को गिरफ्तार किया। गुजरात ATS को इनपुट था की एक संदिग्ध आतंकी फरीदाबाद के गांव में मौजूद है। इसके बाद यह पूरी जानकारी गुजरात एटीएस ने हरियाणा STF से साझा की और रविवार की सुबह जॉइंट टीम पाली गांव में पहुंची जिस जगह की उसकी लोकेशन मिल रही थी। अब पूछताछ में संदिग्ध आतंकी ने कई राज उगले हैं। पुलिस सुत्रों ने बताया कि अब्दुल 10 महीने पहले आईएसआई के इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से जुड़ा था। इसे ऑनलाइन वीडियो कॉल पर राम मंदिर को दहलाने की ट्रेनिंग दी गई।
वीडियो कॉल पर ली थी राम मंदिर को दहलाने की ट्रेनिंग
अब्दुल मिल्कीपुर में अपनी दुकान पर ही बैठकर वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था। ट्रेनिंग के दौरान इसे कई टास्क भी दिए गए थे। राम मंदिर को उड़ाने की साजिश भी वीडियो कॉल पर ही रची गयी थी। इतना ही नहीं अब्दुल रहमान के मोबाइल में कई धार्मिकस्थलों के फोटो और वीडियो मिले हैं। वो 5 दिन पहले ही अपने घर से फरीदाबाद के लिए निकला था। घर पर अपने माता-पिता को यह कह कर निकला था कि वो दिल्ली मरकज के लिए जा रहा है।
फरीदाबाद में नाम बदल कर रह रहा था अब्दुल
साजिश को अंजाम देने लिए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान फरीदाबाद में नाम बदल कर रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो 10वीं तक ही पढ़ा है और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर, फैजाबाद का रहने वाला है। वो फैजाबाद से ट्रेन के जरिए फरीदाबाद आया था। उसके हैंडलर ने ही फरीदाबाद में रहने के लिए बोला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब्दुल फैजाबाद में एक मटन शॉप चलाता था।
Advertisement
पास से मिला 2 हैंड ग्रेनेड
STF अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि अब्दुल रहमान फरीदाबाद में किस-किस के संपर्क में था। फरीदाबाद में ही उसे किसी अज्ञात शख्स ने गांव के पास 2 हैंड ग्रेनेड दिए थे। अब्दुल रहमान के पास से यही 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे। जिन्हें सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद में डिफ्यूज कर दिया था। इन दोनों हैंड ग्रेनेड पर किसी देश या कंपनी का मार्क नहीं है। जांच में खुलासा हुआ है कि रहमान कई कट्टरपंथी जमातों से जुड़ा हुआ था। फिलहाल अब्दुल रहमान को कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 09:45 IST