अपडेटेड 29 December 2025 at 12:44 IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो समुदाय के बीच विवाद के बाद झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी- VIDEO

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। जानकारी के अनुसार हिंदू और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के बीच लड़की काटने पर विवाद हुआ, जिसने झड़प का रूप ले लिया।

Follow :  
×

Share


Jammu- Kashmir news: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद की खबर आ रही है। यहां दोनों समुदाय के बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद ने देखते ही देखते झड़प का रूप ले लिया। इसके बाद वहां जमकर पत्थरबाजी भी हुई। पुलिस ने दोनों समुदायों के सदस्यों को थाने बुलाया। वहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए CRPF जवानों को तैनात किया गया है। 

इसके कुछ वीडियो भी सामने आए है, जिसमें दोनों समुदाय के लोगों को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है। वीडियो में मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद नजर आ रहे हैं और उनके बीच तनाव बढ़ता देखा जा सकता है।

दोनों समुदाय के बीच हुई झड़प 

मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के नागासेनी इलाके में रविवार, 28 दिसंबर को हिंदू और मुस्लिम समुदाय आमने-सामने आ गए। उनके बीच लकड़ी काटने को लेकर विवाद हुआ, जिसने पत्थरबाजा का रूप ले लिया। बीती शाम दोनों तरफ से झड़पें हुईं।

पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया

विवाद बढ़ता देख पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों समुदायों के कुछ सदस्यों को थाने बुलाया गया। पुलिस ने दोनों समुदायों के करीब 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां CRPF जवानों को तैनाती की गई है। 

यह भी पढ़ें: जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट कैंसिल, ट्रेनें लेट और सड़क पर रेंगते वाहन... दिल्ली समेत उत्तर भारत में घने कोहरे का कहर

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 11:26 IST