अपडेटेड 19 August 2025 at 07:34 IST
चीन से कम होंगी दूरियां! टैरिफ वॉर के बीच अजित डोभाल से क्यों मिलेंगे चीनी विदेश मंत्री? ट्रंप की भी नजर!
चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे है। आज उनकी मुलाकात NSA अजित डोभाल से होगी। दोनों देश के बीच सीमा विवाद पर बातचीत होगी।
चीन के विदेश मंत्री वांग यी दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। सोमवार को उनके दौरे के पहले दिन भारत और चीन के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता हुई, जिसमें वांग यी ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सीमा पर तनाव कम करने पर चर्चा हुई। वहीं, आज, 19 अगस्त को उनकी मुलाकात NSA अजित डोभाल से होगी।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने हैदराबाद हाउस में चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने यहां प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। वांग यी ने वार्ता में जोर देकर कहा कि सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखना दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, "भारत और चीन ने कई चुनौतियों का सामना किया है। हमारे संबंध बेहतर हो सकते हैं, बशर्ते दोनों देश मिलकर आगे बढ़ें।
भारत-चीन संबंधों को स्थिर करने पर चर्चा- जयशंकर
वहीं, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस मुलाकात के बाद कहा कि आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। हमारी चर्चा भारत-चीन संबंधों को स्थिर, सहयोगात्मक और दूरदर्शी बनाने में योगदान देगी, जो दोनों देशों के हितों की पूर्ति करेगी और हमारी चिंताओं का समाधान करेगी।
वांग यी की भारत यात्रा पर ट्रंप की भी नजर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना करके 50 प्रतिशत करने के बाद भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव आ गया है। इस टैरिफ वार के बीच चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा काफी महत्वपूर्ण है, जिसमें रूसी तेल खरीदने पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त जुर्माना भी शामिल है। उनके इस दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप की भी नजरें टिकी है।
NSA अजित डोभाल के साथ इन मुद्दों पर होगी बात
आज, 19 अगस्त को वांग यी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मुलाकात होने वाली है। यह मुलाकात सुबह करीब 11 बजे होगी। NSA अजित डोभाल के साथ विशेष प्रतिनिधियों (SR) की वार्ता का एक नया दौर आयोजित करेंगे। बैठकों में दोनों पक्ष सीमा की स्थिति, व्यापार और उड़ान सेवाओं की बहाली सहित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
पीएम मोदी से भी मिलेंगे चीनी विदेश मंत्री
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, चीनी विदेश मंत्री मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात उनके आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर होगी। यहां बैठक इसलिए भी अहम मानी जा रही है कि क्योंकि यह शंघाई संगठन(SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी की चीन की यात्रा से कुछ दिन पहले हो रही है।
यह भी पढ़ें: सीमा शांति से लेकर SCO तक, भारत-चीन की नई राह!
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 August 2025 at 07:13 IST