अपडेटेड 30 September 2024 at 10:40 IST

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ पहुंचे तिरुमला, वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ रविवार को तिरुमला श्रीवारी मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।’’

Follow :  
×

Share


Chief Justice of India DY Chandrachud | Image: PTI

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने रविवार को यहां तिरुमला में भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने अपने दल के साथ वैकुंठ कतार परिसर से मंदिर में प्रवेश किया और गर्भगृह में पूजा की। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ रविवार को तिरुमला श्रीवारी मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।’’

मंदिर के पुजारियों ने आशीर्वाद दिया...

मंदिर में दर्शन करने के बाद न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ और उनके परिवार के सदस्यों को ‘रंगनायकुला मंडपम’ में मंदिर के पुजारियों ने आशीर्वाद दिया। बाद में, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने सीजेआई को देवता की एक तस्वीर और तीर्थ प्रसादम भेंट किया।

ये भी पढ़ें - हजारों लोग बेमौत मरे; इजरायल-हिजबुल्लाह जंग में कोई नहीं कर रहा इनकी बात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 10:40 IST