अपडेटेड 30 September 2024 at 09:04 IST

लेबनान में मानवीय संकट, हजारों लोग बेमौत मरे; इजरायल-हिजबुल्लाह की जंग में कोई नहीं कर रहा इनकी बात

Israel Vs Hezbollah: इजराइल ने रविवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी, जिसमें एक दिन में 100 से ज्यादा लोग मारे गए।

humanitarian crisis in Lebanon
इजरायल-हिजबुल्लाह की जंग के बीच लेबनान में मानवीय संकट। | Image: AP

Lebanon: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगभग पिछले 2 हफ्तों में सबसे भयंकर जंग हुई है। इस भीषण संघर्ष में हजारों लोग बेमौत मारे गए हैं, जिनकी कोई बात तक नहीं कर रहा है। इजरायल की लड़ाई अपने लोगों के साथ देश को बचाने के साथ हमास के खिलाफ शुरू हुई थी। हमास के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल के साथ लेबनान की ओर से जंग छेड़ दी। इजरायल ने हिजबुल्लाह को भी तकरीबन मिट्टी में मिला दिया है, लेकिन इस जंग में बहुत सारे मासूम और निर्दोष लोग बेमौत मारे गए हैं।

इजराइल ने रविवार को लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी जारी रखी, जिसमें एक दिन में 100 से ज्यादा लोग मारे गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, रविवार को इजराइल के हमले में 105 लोग मारे गए और 359 घायल हुए। ये हमला इजराइल की तरफ से लेबनान के हिजबुल्लाह समूह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के दो दिन बाद हुआ। इस युद्ध ने लेबनान में एक बड़ा मानवीय संकट पैदा कर दिया है।

लेबनान में दो हफ्ते में एक हजार से अधिक लोग मरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेबनान में युद्ध के दो हफ्ते से भी कम समय में देश में 1030 लोग मारे गए हैं। इनमें 156 महिलाएं और 87 बच्चे शामिल हैं। लाखों लोग अपने घर खो चुके हैं। स्थानीय सरकार का कहना है कि 2,50,000 लोग शेल्टर होम्स में हैं और लगभग 4 गुना लोग अपने रिश्तेदारों के घरों में रह रहे हैं।

रामजीह दावी अपने पति और बेटी के साथ यारिन गांव को जल्दी से खाली करने के बाद पहुंची थीं, उनके पास बस कुछ जरूरी सामान था, क्योंकि पास में हवाई हमले हो रहे थे। न्यूज एजेंसी एपी से बातचीत में उन्होंने अपने साथ लाए तीन बैग की ओर इशारा करते हुए कहा, 'ये ही वो चीजें हैं जो मैं लेकर आई थी।' नबातियेह इलाके से अपनी तीन बेटियों के साथ आई फातिमा चेहब ने कहा कि उनका परिवार दो बार जल्दी-जल्दी विस्थापित हो चुका है। उसने कहा, ‘घर के बगल में तीन जगहों पर बमबारी हुई। हम अपने भाई के पास रहने के लिए भाग गए।’

Advertisement
घरों को छोड़कर जाते हुए लोग (Image Source: AP)

यह भी पढ़ें: हिजबुल्लाह के बाद अब हूती विद्रोहियों पर इजरायल ने बरपाया कहर

इजरायल ने हिजबुल्लाह के 7 टॉप कमांडर ढेर किए

दक्षिणी इजरायल में हमास के आश्चर्यजनक हमले के एक दिन बाद हिजबुल्लाह ने गाजा पट्टी में अपने सहयोगी हमास का समर्थन करने के लिए मोर्चा खोल दिया था। हालांकि लेबनान में एक हफ्ते से भी कम समय में इजरायली हमलों में शक्तिशाली हिजबुल्लाह के 7 सबसे टॉप के कमांडर और अधिकारी मारे गए, जिनमें समूह के नेता हसन नसरल्लाह भी शामिल थे। इस कदम से लेबनान और मध्यपूर्व के अधिकांश हिस्से सदमे में हैं, क्योंकि इजरायली अधिकारी प्रमुख सैन्य और खुफिया सफलताओं का जश्न मना रहे हैं।

Advertisement
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Image Source: AP/File)

गाजा में मारे गए थे 41 हजार से अधिक लोग

मिडिल-ईस्ट में युद्ध पिछले साल 7 अक्टूबर को शुरू हुआ था, जब आतंकी संगठन हमास ने इजरायल पर हमला किया और लगभग 1205 लोगों को मार डाला, जिनमें से ज्यादातर आम नागरिक थे। हमास ने 251 लोगों को बंधक भी बनाया। हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल के जवाबी हमलों में गाजा में 41,595 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर नागरिक हैं। बहरहाल, सवाल ये है कि मध्य पूर्व में लेबनान के अंदर जो तबाही मची है, उसके लिए जिम्मेदार किसे ठहराया जाए।

यह भी पढ़ें: नसरल्लाह की मौत पर भारत में मातम तो ईरान से लंदन तक बंट रही मिठाई

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 30 September 2024 at 09:04 IST