अपडेटेड 10 March 2025 at 10:46 IST
Chhattisgarh: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे पर शिकंजा, सुबह-सुबह ED ने मारी 14 जगहों पर रेड, शराब घोटाला से जुड़ा मामला
ईडी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। ED की टीम भूपेश बघेल के बेटे के घर भी पहुंची है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे पर शिकंजा कसा है। ईडी की टीम सोमवार सुबह-सुबह भूपेश बघेल के बेटे के आवास समेत 14 जगहों पर रेड डाली है। भूपेश बघेल के बेटे के घर पर चल रही छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर है।
छ्त्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। कुल 14 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। ईडी ने इस घोटाले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर भी शिकंजा कसा है।
चैतन्य बघेल के आवास पर ED रेड
ईडी कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छत्तीसगढ़ में 14 जगहों पर छापेमारी कर रहा है। सर्च ऑपरेशन भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी की जा रही है। पूर्व सीएम और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ED की टीम पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक बघेल घर में ही मौजूद हैं ।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ED का एक्शन
भिलाई में चैतन्य बघेल के आवास और राज्य में कुछ अन्य व्यक्तियों के परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली जा रही है। ईडी ने पूर्व में कहा था कि छत्तीसगढ़ शराब ‘घोटाले’ के कारण राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हुआ और अपराध से प्राप्त 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में गई। ईडी ने इस मामले में राज्य सरकार के नौकरशाहों और व्यापारियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 09:38 IST