अपडेटेड 15 May 2025 at 21:32 IST

Chhattisgarh: बस्तर में भ्रष्टाचारियों पर डिप्टी CM अरुण साव का एक्शन, सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर दिए जांच के आदेश

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सड़क निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख सामने आया है। नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर मिली शिकायत के बाद डिप्टी सीएम साव ने विभागीय अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए। शाम तक जांच समिति का गठन कर कार्रवाई शुरू भी कर दी गई।

Follow :  
×

Share


Chhattisgarh Deputy CM Arun Saw | Image: X- @ArunSao3

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सड़क निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख सामने आया है। नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग पर निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता को लेकर मिली शिकायत के बाद डिप्टी सीएम साव ने विभागीय अधिकारियों को तुरंत जांच के आदेश दिए। शाम तक जांच समिति का गठन कर कार्रवाई शुरू भी कर दी गई।

डिप्टी सीएम ने मामले की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की। उन्होंने आदेश की कॉपी सार्वजनिक करते हुए कहा कि "माओवाद और भ्रष्टाचार वाद दोनों का समूल नाश निश्चित है विष्णु के सुशासन में!"

डिप्टी सीएम साव ने लिखा – "बस्तर के विकास के रोडमैप में कोई भी बाधा आए, उस पर शासकीय बुलडोजर चला दिया जाएगा।"

"विकास भी होगा सांय-सांय, कार्रवाई भी होगी सांय-सांय।"

कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी- अरुण साव 

उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बस्तर के विकास और स्थायित्व के लिए निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में उप मुख्यमंत्री की सख्त निगरानी और निर्देशों के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का लाइसेंस रद्द किया था। चंद्राकर पर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप थे और उसके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई भी की गई थी।

बस्तर में डिप्टी सीएम साव की यह सख्त कार्यशैली संकेत देती है कि सरकार अब नक्सलवाद के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी ‘बुलडोजर’ रवैया अपनाए हुए है।

इसे भी पढ़ें: सिंधु जलबंदी पर गिड़गिड़ाई शहबाज सरकार तो जयशंकर ने भरी हुंकार

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 15 May 2025 at 21:32 IST