अपडेटेड 23 February 2025 at 15:42 IST

Dhirendra Shastri: तो क्या धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हैं शादी? बागेश्वर धाम में PM मोदी ने निकाली पर्ची फिर...

बागेश्वर बाबा यानी धीरेंद्र शास्त्री की शादी की बात पर पीएम मोदी जोर-जोर से हंसने लगे। मंच पर मौजूद साधू संत के चेहरों पर भी मुस्कराहट देखी गई।

Follow :  
×

Share


PM Narendra Modi-Dhirendra Shastri | Image: Video Grab

Bageshwar Dham: बागेश्वर बाबा यानी पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने आश्रम में भक्तों की पर्ची खोलते हैं, लेकिन इस बार बागेश्वर बाबा की ही पर्ची खोल दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नाम की पर्ची खोली है, जो बागेश्वर बाबा की शादी को लेकर निकली। ये वाकया खुद धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से बताया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के छतरपुर में मौजूद बागेश्वर धाम पहुंचे हुए हैं, जहां उन्होंने बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर बाबा पीएम मोदी की तारीफ कर रहे थे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमने ऐसे प्रधानमंत्री को पाया है जो संतों की चर्चा करते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर थे और अब मंदिर में अस्पताल होगा। ये बुंदेलखंड के लिए सबसे बड़ा वरदान है। विश्वामित्र का भारत, विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है।

बागेश्वर बाबा की मां के सामने PM मोदी ने खोली पर्ची

बागेश्वर धाम अस्पताल के शिलान्यास के मौके पर अपने ही अंदाज में धीरेंद्र शास्त्री मंच पर बोल रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर कहा कि आप बार-बार बुंदेलखंड आते रहें। आप हमारे ब्याह में भले ही नहीं आ पाएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन में समय जरूर आएं। इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी हमारी मां से मिल रहे थे तो कह रहे थे कि माता जी हम तुम्हारी पर्ची खोल रहे हैं। माता जी से पीएम मोदी ने बोला कि आपके मन में ये चल रहा है कि अब इसका (धीरेंद्र शास्त्री) का ब्याह हो जाए। बागेश्वर बाबा की इस बात पर पीएम मोदी भी जोर-जोर से हंसने लगे। मंच पर मौजूद साधू संत के चेहरों पर भी मुस्कराहट देखी गई।

धीरेंद्र शास्त्री ने किया ऐलान- अस्पताल में PM मोदी की मां के नाम से होगा वार्ड

धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात दोहराते हुए कहा कि पहले हम नहीं कह पाए थे, लेकिन हम यहां कह रहे हैं। प्रधानमंत्री जी आप हमारी बारात में भले नहीं आएं, लेकिन अस्पताल के उद्घाटन पर जरूर आएं। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पीएम मोदी जी का संदेश हमें मिला कि वो हमारी माता जी से मिलना चाहते हैं। वो हमारी माता जी के लिए शॉल लेकर आए। प्रधानमंत्री मोदी का ये भाव देखकर धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से ही ऐलान किया कि बागेश्वर धाम अस्पताल में प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड बनाया जाए। आखिर में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और सत्ता में बने रहें ताकि भारत विकास करता रहे।

यह भी पढे़ं: बीजेपी-कांग्रेस की लड़ाई में अखिलेश की एंट्री; बोले- एक इंजन विदेशी तो नहीं

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 23 February 2025 at 15:13 IST