अपडेटेड 26 July 2025 at 17:44 IST

पाकिस्तान-दुबई से फंडिंग, हिन्दू लड़कियां टारगेट...छांगुर बाबा का गुर्गा अब्दुर ऐसे चलाता था धर्मांतरण रैकेट ; खुल गई पूरी क्राइम कुंडली

धर्मांतरण सिंडिकेट के मुख्य आरोपी छांगुर बाबा से जुड़े अब्दुर रहमान की गिरफ़्तारी के बाद दून पुलिस ने इस मामले से जुडा एक और मुकदमा दर्ज किया है। थाना रानीपोखरी को मिली शिकायत के आधार पर अब्दुर रहमान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Follow :  
×

Share


कुछ दिनों पहले धर्मांतरण सिंडिकेट के मुख्य आरोपी छांगुर बाबा से जुड़े अब्दुर रहमान की गिरफ़्तारी के बाद दून पुलिस ने इस मामले से जुडा एक और मुकदमा दर्ज किया है। थाना रानीपोखरी को मिली शिकायत के आधार पर अब्दुर रहमान पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि अब्दुर रहमान समेत कई मुस्लिम युवक वादी की पुत्री को जबरन बहला फुसलाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जब SSP देहरादून के निर्देशन में टीम का गठन कर मामले की तफ्तीश शुरू की गई। उसके बाद जो बात सामने आयी वो बेहद चौंकाने वाली थी। धर्मांतरण का यह सिंडिकेट केवल अंतरराज्यीय ही नहीं बल्कि इसके तार तो अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर्स तक जुड़े हुऐ पाए गए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की आड़ में धर्मांतरण का गोरखधंधा

पुलिस की विवेचना में सीमने आया कि फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की आड़ में धर्मांतरण का गोरखधंधा चलाया जा रहा है। जिसमे खासतौर पर हिन्दू लड़कियों को झांसे में लेकर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जाता था। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान और दुबई के जरिए धर्मांतरण के इस गोरखधंधे की फंडिंग भी करवाई जाती है। साथ ही साथ ऑनलाइन माध्यम से जूम मीटिंग के जरिये इस्लाम का पाठ पढ़ाया जाता था। साथ ही इस्लाम से जुड़ी हुई कुछ किताबें भी टारगेट में लिए गए हिन्दुओं को पढ़ने के लिए भेजी जाती थी।

पाकिस्तान और दुबई के जरिए धर्मांतरण के हो रही थी फंडिंग

इस दौरान पुलिस को यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि अब्दुर रहमान द्वारा इस कार्य के लिए एक अन्य पीड़िता को भी प्रेरित किया गया था और उसके खाते में 25 हजार रुपये भी डाले गए थे, लेकिन काम न होने पर उससे पैसे वापस मांग लिए गए। जब दून पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग की तो उस दौरान यह पता चला कि पीड़िता जो पढ़ाई करने के लिए बरेली से देहरादून आयी थी उसको बहला फुसलाकर और प्रलोभन देकर कुछ गैर हिन्दू लोगों द्वारा धर्मांतरण हेतु ब्रेन वॉश किया गया और 1 बड़ा गिरोह बनाकर उसका धर्म परिवर्तन कराकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करने के लिए दबाव बनाया गया।

हिन्दू लड़कियों को किया जा रहा था टारगेट

गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए धर्मांतरण के लिए उकसाने वाले लोग खास तौर पर हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि यह सिंडीकेट बीते काफी समय से संचालित हो रहा है। अब तक इस मामले में 6 गिरफ्तारियां हो चुकी है और पुलिस को शक है कि कई और लोग भी इस गिरोह में शामिल हो सकते हैं। पुलिस लगातार इस मामले की तफ्तीश कर रही है।

पीड़िता ने की लोगों से अपील

वहीं दूसरी पीड़िता मरियम ने सभी लोगों से यह अपील भी की है कि इस तरह के प्रलोभन में वो न आएं और खास तौर पर अपनी नाबालिग बच्चियों का ध्यान रखें जिन्हें बहला फुसलाकर धर्मांतरण के इस गोरखधंधे से जोड़ा जाता है। 

इसे भी पढ़ें: VIDEO: बुजुर्ग को सड़क किनारे छोड़ गए परिजन, तड़प-तड़प महिला ने तोड़ा दम

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 17:32 IST