अपडेटेड 6 June 2024 at 18:12 IST

BREAKING: चंडीगढ़ से बड़ी खबर, एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF जवान ने मारा थप्पड़, हिरासत में आरोपी

CISF Guard Slapped Kangana: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के बाद बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मारा गया है।

Follow :  
×

Share


CISF Guard Slapped Kangana | Image: Republic

CISF Guard Slapped Kangana: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के बाद बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को थप्पड़ मारा गया है।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि कंगना रनौत दिल्ली के लिए फ्लाइट बोर्ड करने वाली थी। तभी CISF कर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मारा।

ये है पूरा मामला

सांसद कंगना रनौत UK707 से दिल्ली के लिए यात्रा कर रही थी। सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वह बोर्डिंग के लिए जा रही थी, तब LCT कुलविंदर कौर CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट ने उन्हें थप्पड़ मारा। उसके बाद मिस्टर मयंक मधुर, जो कंगना रनौत के साथ यात्रा कर रहे थे, ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की।

आपको बता दें कि रनौत पर यह हमला हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद हुआ है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, कंगना ने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है। एक राजनीतिक नेता के रूप में अपने पहले लोकसभा चुनाव में रनौत को 5,37,022 वोट मिले। 13,77,173 मतदाताओं वाली मंडी लोकसभा सीट से दस उम्मीदवार मैदान में थे। वोट प्रतिशत 73.15 फीसदी रहा।

'मंडी की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को नकारा'

इससे पहले मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कंगना ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता ने परिवारवाद की राजनीति को नकारकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा- 'यह मेरी जिंदगी का बेहद खास दिन है, क्योंकि मैंने पहला चुनाव जीता है, यह चुनाव अनिश्चितताओं से भरा रहा।'

कंगना ने कहा कि अब हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग समस्याएं हैं, जिसके अनुसार शुरुआत की जाएगी। कांग्रेस की सांसद और सरकार ने कई कामों को रुकवाया है। उनके बारे में विधायकों से बात करके रणनीति बनाई जाएगी। कंगना ने कहा कि अब वह कहीं जाने वाली नहीं हैं। वह मंडी के लोगों से मिलती रहेंगी।

मीडिया से बात करने के अलावा, कंगना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जनता को धन्यवाद दिया। कंगना ने लिखा, ''समस्त मंडीवासियों को इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार। ये जीत आप सभी की है। यह जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की। यह जीत है सनातन की, यह जीत है मंडी के सम्मान की।''

(इनपुटः PTI भाषा के साथ)

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय कैबिनेट गठन के बाद UP में बड़े ऑपरेशन की तैयारी, योगी मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल!

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 17:19 IST