अपडेटेड 23 August 2025 at 08:22 IST
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली में प्रकृति का रौद्र रूप, आधी रात फटा बादल; मलबे में कई घर दबे
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई घरों में मलबा घुस गया और गाड़ियां भी दब गई हैं।
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बादल फटा है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। आधी रात को जब लोग गहरी नींद में थे तब प्रकृति ने अपना रौद्र रूप प्रकट किया। भारी बारिश और मलबे के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, बादल फटने की घटना शुक्रवार की रात करीब 12 बजे हुई। भारी बारिश और मलबे ने सड़कों, घरों और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके अलावा दो लोगों के लापता होने की भी खबर है। वहीं एक शख्स के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।
बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका
चमोली DM संदीप तिवारी के अनुसार, थराली तहसील में कल रात बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका है। बादल फटने से काफी मलबा आया है, जिससे SDM आवास समेत कई घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
दो लोग लापता- आपदा प्रबंधन सचिव
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि थराली में बादल फटने से घरों, बाजार और एसडीएम आवास में मलबा घुस गया है। जिलाधिकारी और राहत दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।
मलबा आने से सड़कें बाधित
स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे की चपेट में आने से कई गाड़ियां दब गई हैं, जबकि कुछ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बादल फटने की घटना के बाद बारिश और मलबे ने परेशानी खड़ी कर दी है। राड़ीबगड़ और आसपास के क्षेत्रों की सड़कें बाधित हो गई हैं। यहां तक कि नेशनल हाईवे पर भी यातायात ठप होने की खबर है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन और बीआरओ की टीमें सड़कों से मलबा हटाने में जुटी हैं।
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों बंद करने के आदेश
इसके अलावा सुरक्षा के मद्देनजर थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आज, शनिवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। यह घटना बेहद गंभीर है जो थराली और आसापास के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत लेकर आई है। हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 07:57 IST