अपडेटेड 30 March 2025 at 08:50 IST

चैत्र नवरात्र आज से शुरू, दिल्ली से लेकर यूपी तक मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़; CM योगी ने दी शुभकामनाएं

चैत्र नवरात्रि 2025 की रविवार से शुरुआत हो गई। आज मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है।

Follow :  
×

Share


चैत्र नवरात्र आज से शुरू | Image: Freepik

शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र की आज, 30 मार्च से शुरुआत हो गई। चैत्र नवरात्रि 2025 का आज पहला दिन है और इसका समापन 6 अप्रैल को होगा। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है। इस अवसर पर रविवार को सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेवासियों को इस खास दिन पर शुभकामनाएं दी है।


चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है। यह हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसका समापन राम नवमी के दिन होता  है। नवरात्र के पहले दिन आज मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जा रही है। इस अवसर पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए।

 

नवरात्री पर कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में खास आरती

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में खास आरती की गई। नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी सुबह की आरती की गई। पहले दिन देवी दुर्गा की पूजा माता शैलपुत्री के रूप में की जाती है।

यूपी से महाराष्ट्र तक मंदिरों भक्तों की भारी भीड़

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालु वाराणसी में अष्टभुजा माता मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन मुंबई के श्री मुंबादेवी मंदिर में आरती की गई। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

CM योगी ने दी शुभकामनाएं

नवरात्र के पहले दिन सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने X पोस्ट में लिखा-
जय देवि महादेवि भक्तानुग्रहकारिणि।
जय सर्वसुराराध्ये जयानन्तगुणालये।।

जगद्धात्री जगदम्बा की आराधना-उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां भगवती की अपार कृपा सभी पर बनी रहे, सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।

मंदिरों के पास मांस की ब्रिकी पर प्रतिबंध

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने शनिवार को चैत्र नवरात्रि के दिनों में पूरे प्रदेश मंदिरों के आसपास अंडा, मांस की ब्रिकी पर रोक लगाने का सख्त आदेश दिया था। उन्होंने नवरात्रि के दौरान 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने के भी निर्देश दिए। साथ ही CM ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर पूरा प्रदेश श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ से गुंजायमान होगा।

यह भी पढ़ें:  आज नागपुर दौरे पर रहेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 08:47 IST