अपडेटेड 30 March 2025 at 09:34 IST

माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास, एयरस्ट्रिप का उद्घाटन और... नागपुर दौरे पर PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल

पीएम मोदी आज, 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के दिन नागपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह RSS के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे।

PM Modi
PM Modi | Image: x

PM Modi Nagpur Visit: पीएम मोदी आज, 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। यहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम आज गुड़ी पड़वा के दिन नागपुर जाएंगे। इस दौरान वह RSS के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे। वह दीक्षाभूमि में डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब नागपुर में गुड़ी पड़वा के अवसर पर आरएसएस के समारोह का आयोजन हो रहा है। पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उनके इस दौरे को खास बनाने के लिए 47 स्थानों पर तैयारियां की गई है। एक बयान में बताया गया है कि पीएम मोदी स्मृति मंदिर जाएंगे और आरएसएस संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे पीएम

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी दीक्षाभूमि जाकर डॉ भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। उन्होंने 1956 में दीक्षाभूमि में अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म को अपना लिया था। बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की आधारशिला रखेंगे, जिसे माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र का विस्तार करके बनाया गया है। जान लें कि ‘माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर’ की स्थापना 2014 में हुई थी। यह एक प्रमुख ‘सुपर-स्पेशियलिटी’ नेत्र चिकित्सा सुविधा है। इस संस्थान की स्थापना डॉ. गोलवलकर की याद में की गई थी। माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर में 250 बिस्तर वाला अस्पताल, 14 ओपीडी और 14 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसका उद्देश्य आम लोगों को सस्ती और विश्व स्तरीय नेत्र उपचार सेवाएं देना है।

हवाई पट्टी का करेंगे उद्घाटन 

बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी नागपुर में ‘सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड’ की शस्त्रागार सुविधा का भी दौरा करेंगे। वह यूएवी (मानव रहित विमानों) के लिए नवनिर्मित 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन करेंगे। वह ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए स्थापित ‘लाइव म्यूनिशन और वारहेड’ परीक्षण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

Advertisement

पीएम मोदी का कार्यक्रम

पीएम मोदी आज सुबह 9 बजे महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचेंगे।
सुबह 9.30 बजे दीक्षाभूमि पहुंचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पति करेंगे। 
सुबह 11.40 बजे माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर का शिलान्यास करेंगे।
दोपहर 1 बजे टेस्ट रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे।
दोपहर 3.30 बजे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

बता दें कि पीएम मोदी के नागपुर दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी के काफिले में वीआईपी सुरक्षा से जुड़े वाहन और आरसीईआईडी जैमर उपकरण वाली गाड़ियों समेत 20 विशेष वाहन शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय इकाइयों के 5 हजार से ज्यादा  पुलिसकर्मियों, बम खोज और निरोधक दस्ते, दंगा निरोधक दस्ते और त्वरित प्रतिक्रिया दल को तैनात किया गया है। कुल 900 यातायात पुलिस अधिकारी सड़कों पर मौजूद रहेंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी के मन की बात का 120वां एपिसोड आज, कार्यक्रम में बातचीत के लिए लोगों से मांगा था सुझाव
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 08:33 IST