अपडेटेड 30 October 2025 at 19:49 IST

CBSE BOARD EXAM: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान, इस तारीख से होगी शुरू; देखें पूरी डेटशीट

CBSE ने क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है। 110 दिन पहले डेट शीट उपलब्ध कराने के पीछे खास योजना है। इससे बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।

Follow :  
×

Share


CBSE Board Exam datesheet | Image: Unsplash

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से बड़ी खबर सामने आ रही है। साल 2025-2026 के लिए क्लास 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। 110 दिनों पहले डेट शीट जारी करने के पीछे यह योजना है कि बच्चे शांति से अपनी तैयारी कर सके और उन्हें स्ट्रेस ना हो। इससे टाइम रहते बच्चे अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर सकेंगे और रिवीजन के लिए भी पूरी प्लानिंग के साथ तैयारी कर सकेंगे। 

जाने कब होगा कौनसा पेपर?

CBSE ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके मुताबिक, क्लास 12वीं के एग्जाम 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक चलेंगे। CBSE ने बताया है कि सभी पेपरों के बीच छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है, ताकि छात्र हर एक विषय का अच्छे से रिवीजन करके परीक्षा में अच्छे मार्क्स हासिल कर सकें।  

10 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना अनिवार्य

स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से CBSE डेट शीट की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं और नए परीक्षा कार्यक्रम और अभी जारी की गई सूचनाओं को पढ़ सकते हैं। एग्जाम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजकर 30 मिनट तक के बीच में होगा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट्स को 10 बजे तक पहुंचना अनिवार्य रहेगा। सभी छात्र अपने एडमिट कार्ड साथ लेकर ही परीक्षा केंद्र जाएं।

इस बात का खास ध्यान रखें कि 10 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। CBSE ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे छात्रों को समय पर डेटशीट की जानकारी दें। ताकी छात्र अपनी पूरी डेटशीट और टाइमटेबल के हिसाब से तैयारी शुरू कर दें। 

यह भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार बीजेपी के चुनावी दूल्हे हैं, पद के लिए...', अखिलेश यादव

 

pdf
CBSE Board Exam datesheetPreview

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 October 2025 at 19:24 IST