अपडेटेड 13 May 2025 at 12:48 IST
CBSE 12th Result 2025: CBSE 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानें किस स्टेट में कितना रहा पासिंग पर्सेंटेज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे मंगलवार, 13 मई को घोषित कर दिए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे मंगलवार, 13 मई को घोषित कर दिए हैं। 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए। पिछले साल से पासिंग प्रतिशत में 0.41% की वृद्धि हुई है। बता दें कि एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं के बोर्ड एग्जाम में 91.64 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 85.70 रहा। सबसे ज्यादा पास पार्सेंटेज विजयवाड़ा में 99.60 रहा। स्टूडेंट अपना रिजल्ट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cbse.gov.in cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले लाखों छात्र और उनके अभिभावकों का इंतजार खत्म हो गया। मंगलवार, 13 मई को CBSE ने कक्षा 12वीं के नतीजे जारी कर दिए। इस साल 88.39% छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। वहीं बात रीजन वाइस करें तो इस साल विजयवाड़ा 17 रीजन में टॉप पर रहा है। वहीं, दूसरा स्थान पर केरल के त्रिवेंद्रम रहा।
17 रीजन में विजयवाड़ा टॉप पर रहा
CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में इस साल विजयवाड़ा ने बाजी मारा है। 17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर रहा है। दूसरा स्थान पर 99.32% के साथ त्रिवेंद्रम रहा तो चेन्नई 97.39 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर रहा। दिल्ली वेस्ट का 95.37 और दिल्ली ईस्ट का 95.06 फीसदी रहा। वहीं यूपी का प्रयागराज 79.53 फीसदी रहा अंतिम पायदान पर रहा।
इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
CBSE बोर्ड 12वीं परीक्षा में इस साल 16,92,794 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 14,96,307 छात्र 12वीं में पास हुए हैं। 12 वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इस साल एक लाख 11 हजार 544 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा मार्कस हासिल किए हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 13 May 2025 at 12:00 IST