अपडेटेड 6 May 2025 at 14:41 IST

CBSE Board Result 2025: खत्म होने को है 44 लाख छात्रों का इंतजार, 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी; क्या है अपडेट?

CBSE बोर्ड नतीजे जारी होने की तारीख अबतक तो सामने नहीं आई। इस बीच बोर्ड ने डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड जारी कर किया है।

Follow :  
×

Share


CBSE Board Class 10th, 12th Result 2025 | Image: File Photo

CBSE 10th-12th Board Results 2025 Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेंड्री (CBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने का इंतजार छात्रों को बेसब्री से है। हर किसी की धड़कनें बढ़ी हुई है। अबतक बोर्ड की ओर से नतीजे जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं दी गई, लेकिन पिछले कुछ सालों के पैटर्न को देखते हुए संभावना है कि जल्द ही परिणाम घोषित हो सकते हैं। इस बीच CBSE ने स्टूडेंट्स के डिजिलॉकर अकाउंट के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड आधारित एक्टिवेशन जारी कर दिया है।

44 लाख से ज्यादा छात्र जिन्होंने इस बार CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया, वो रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इस बार 15 फरवरी से 18 मार्च तक किया गया था।

स्कूलों को मिले डिजिलॉकर एक्सेस कोड

CBSE बोर्ड नतीजे जारी होने की तारीख अबतक तो सामने नहीं आई। इस बीच बोर्ड ने डिजिलॉकर पर रिजल्ट देखने के लिए 6 अंकों का एक्सेस कोड जारी कर किया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब बहुत जल्द ही सीबीएसई बोर्ड के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्रों के पास डिजिलॉकर से भी नतीजे देखने का विकल्प होगा। इस 6 डिजिट के कोड के बिना छात्र डिजिलॉकर पर CBSE 10th 12th Result नहीं देख पाएंगे।

बोर्ड ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है। नोटिस में कहा गया, "बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम तैयार हो रहा है और इसे जल्द ही घोषित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के लिए एक्सेस कोड फाइल स्कूलों को उनके डिजिलॉकर खातों में उपलब्ध कराई जा रही है, जहां से स्कूल एक्सेस कोड डाउनलोड कर सकते हैं और व्यक्तिगत छात्रों को वितरित कर सकते हैं।"

किस दिन जारी हो सकता है रिजल्ट?

साल 2024 में CBSE बोर्ड के नतीजे 13 मई और 2023 में 12 मई को जारी किए गए थे। ऐसे में इस बार भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस हफ्ते के अंत तक या फिर अगले हफ्ते की शुरुआत में नतीजे जारी किए जा सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?

- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
- रिजल्ट जारी होने के बाद यहां आपको “CBSE Class 10th Result 2025” या “CBSE Class 12th Result 2025” का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- लॉगिन विंडो में मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें।
- बस इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा। चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट आउट भी लेकर रख सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा रिजल्ट चेक करने के लिए और भी कई ऑप्शन्स है। डिजिलॉकर ( DigiLocker) या उमंग ऐप ( UMANG App) से भी नतीजे देखें जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट पर CM मोहन ने टॉपर्स को दी बधाई, पिछले नतीजों की तुलना पर क्या बोले?
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 May 2025 at 14:39 IST