अपडेटेड 28 February 2025 at 20:50 IST
त्रिपुरा सीमा पर बीएसएफ ने 15 बांग्लादेशियों को पकड़ा
त्रिपुरा में अलग-अलग दो अभियानों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सात बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों और तीन भारतीय दलालों को पकड़ लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
त्रिपुरा में अलग-अलग दो अभियानों के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सात बच्चों समेत बांग्लादेश के 15 नागरिकों और तीन भारतीय दलालों को पकड़ लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में जाल बिछाया और बांग्लोदश के मौलवीबाजार, सुनामगंज, नेत्रकोना तथा बारिशाल जिलों के नागरिकों को पकड़ लिया।
अधिकारियों ने बताया कि उनाकोटी जिले के कैलाशहर में एक अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा से बांग्लादेश के तीन पुरुषों, तीन महिलाओं और सात बच्चों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ कर्मियों ने उन तीन भारतीय दलालों को भी पकड़ लिया, जो बांग्लादेशियों को कथित रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कराने में मदद कर रहे थे।
अगरतला स्टेशन पर छापेमारी
बीएसएफ ने शुक्रवार को ही एक अन्य छापेमारी में दो बांग्लादेशियों को भी उस समय हिरासत में लिया, जब वे अपने देश लौटने के लिए सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में, बीएसएफ ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर अगरतला स्टेशन पर छापा मारा और उन दो भारतीयों को गिरफ्तार कर लिया, जो कथित तौर पर पड़ोसी देश में माल के अवैध परिवहन में संलिप्त थे।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 20:50 IST