अपडेटेड 25 October 2024 at 12:49 IST

Bomb Threat: तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; सर्च ऑपरेशन जारी

आंध्र प्रदेश के तिरुपति से बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आ रही है। यहां कुछ होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

Follow :  
×

Share


तिरुपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी | Image: Republic

Bomb Threat: आंध्र प्रदेश के तिरुपति से बम से उड़ाने की धमकी की खबर सामने आ रही है। यहां कुछ होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम होने की खबर से हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, होटलों को बम से उड़ाने की धमकी एक ईमेल के जरिये दी गई है। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। इनके अलावा मौके पर बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौजूद है।

होटलों में बम की खबर होने से लोग बहुत पैनिक हो गए। फिलहाल होटलों की तलाशी ली जा रही है। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम चप्पे-चप्पे को छान रही है। 

ईमेल में ड्रग माफिया जाफर सादिक का जिक्र

तिरुपति के लीलामहल, कपिल तीर्थम और अलीपीरी के पास तीन निजी होटलों को धमकी भरे ईमेल मिले। ईमेल में कथिततौर पर ड्रग माफिया जाफर सादिक का नाम लिया गया है। बता दें कि पिछले कई महीनों में स्कूल-कॉलेजों और फ्लाइट्स को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: दोस्तों संग मौज-मस्ती के बीच अचानक फर्श पर गिरा युवक, CPR देने पर भी नहीं बची जान; मौत का LIVE VIDEO


 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 10:17 IST