अपडेटेड 25 October 2024 at 09:27 IST

दोस्तों संग मौज-मस्ती के बीच अचानक फर्श पर गिरा युवक, CPR देने पर भी नहीं बची जान; मौत का LIVE VIDEO

एक युवक हंसते-खिलखिलाते अचानक फर्श पर गिर पड़ा और देखते ही देखते उसकी सांसें थम गईं। यह हैरान कर देने वाला वीडियो हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: X

Sudden Cardiac Arrest Shocking Video: कहते हैं इंसान की जिंदगी का ठिकाना नहीं होता, मौत कहां-कब और कैसे आ जाए ये कोई नहीं जानता... इसी को सच साबित करता एक वीडियो इन दिनों सामने आया है जिसमें एक युवक हंसते-खिलखिलाते अचानक फर्श पर गिर पड़ता है और देखते ही देखते उसकी सांसें थम जाती है। यह हैरान कर देने वाला वीडियो हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है।

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reeva) का है, जहां एक अनहोनी घटना से बेखबर युवक अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर रहा था। तभी अचानक स्टूल पर बैठा युवक बेसुध होकर फर्श पर गिर पड़ा। एक पल में हंसने और दूसरे ही पल में बेसुध होकर गिर पड़ने से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है। इसमें देखा गया कि कैसे उसके साथी दोस्तों ने आनन-फानन में सीपीआर देकर जान बचाने की कोशिश की। इतना ही नहीं दोस्तों ने नौजवान पर पानी भी छिड़का, लेकिन उसने तब तक दम तोड़ दिया था। यह घटना कुछ 4 से 5 दिन पुरानी है जिसका सीसीटीवी फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है।

हंसी-मजाक करते बेसुध होकर गिर पड़ा नौजवान

जानकारी के अनुसार, यह घटना रीवा शहर के सिरमौर चौराहे की बताई जा रही है। 20 अक्टूबर के दिन प्रकाश सिंह बघेल नाम का नौजवान अपने दोस्तों के साथ एक दुकान में मौज मस्ती कर रहा था। इस दौरान सभी आपस में मस्ती मजाक कर रहे होते हैं। फिर अचानक युवक बेचैन होकर जमीन पर गिर पड़ता है। इस दौरान बाकी के चारो दोस्त उसे सीपीआर देने की कोशिश करते हैं। इसके बाद बेसुध युवक पर पानी की कई छिंटे मारकर उसे होश में लाने की जद्दोजहद करते हैं। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद युवक नहीं उठता।

हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत

फिर चारो दोस्त प्रकाश बघेल को जल्दबाजी में अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। अचानक नौजवान के चले जाने से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं दोस्त सदमे में हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: तबाही, बर्बादी के बीच किलकारियां...बंगाल से उठे तूफान के बीच इतने बच्चों ने लिया जन्म

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 09:26 IST