अपडेटेड 10 May 2025 at 10:31 IST

BREAKING: जम्मू में पाकिस्तान ने BSF चौकियों पर की फायरिंग तो भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब; पाक रेंजर्स तहस-नहस

PAK Fired on BSF Posts: पाकिस्तान ने बीती रात जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी की, जिसका BSF ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Follow :  
×

Share


फाइल फोटो | Image: ANI

PAK Fired on BSF Posts: भारत और पाकिस्तान इस वक्त जंग के मुहाने पर खड़े हैं। ऐसे में भारत अपनी ओर से सतर्कता बरतने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पाक ने बीती रात जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी की, जिसका BSF ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान ने शुक्रवार की रात जम्मू सेक्टर में BSF चौकियों पर गोलीबारी की। BSF ने इसका उचित तरीके से जवाब दिया। भारत की जवाबी कार्रवाई से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ।

BSF ने पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब

BSF जम्मू ने सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, '9 मई 2025 को रात लगभग 9 बजे पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर फायरिंग की। बीएसएफ ने भी उसी तरह जवाब दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है।'

आतंकवादी लॉन्च पैड को किया ध्वस्त

वहीं दूसरी ओर अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को भी BSF ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

26 जगहों पर ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ Operation Bunyan Ul Marsoos लॉन्च किया है। पड़ोसी मुल्क की ओर से शुक्रवार (9 मई) रातभर लगातार ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमले की कोशिश होती रही, लेकिन उसके हर अटैक को सेना ने नाकाम किया। पाकिस्तान ने 26 जगहों पर हमला करने की कोशिश की। जम्मू कश्मीर के बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपुरा, नगरोटा, जम्मू, पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फजीलका, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, कुअरबेट, लाखी नाला और गुजरात के भुज समेत कुल 26 जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इन ड्रोन के जरिए भारत के सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की गई। भारतीय सशस्त्र बल और मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया और अटैक को नाकाम कर दिया।

यह भी पढ़ें: मिसाइल हमलों के बाद अब पाकिस्तान को डुबोकर मारेगा भारत, 'वाटर स्ट्राइक' से मचा हाहाकार; कई इलाकों में बाढ़ का खतरा

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 May 2025 at 10:28 IST