अपडेटेड 24 July 2024 at 18:15 IST
BREAKING: गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले में नया मोड़, 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ चलेगा हत्या का केस
राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर मामले में जोधपुर कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
Gangster Anandpal Encounter Case: राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर मामले में जोधपुर कोर्ट ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। ACJM सीबीआई केसेज अदालत ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।
गैंगस्टर आनंदपाल की पत्नी राजकंवर की पत्नी के वकील त्रिभुवन सिंह भाटी ने बताया कि आनंदपाल का जब एनकाउंटर हुआ था तो पुलिस ने इसकी जांच की थी लेकिन जब मामले ने राजनीतिक पल पकड़ लिया तो सरकार ने इसे सीबीआई जांच के लिए सौंप दे दिया। सीबीआई ने मामले की जांच करके मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दी लेकिन जब क्लोजर रिपोर्ट पेश हुई तो उसमें आनंद पास की पत्नी या किसी को पार्टी नहीं बनाया गया।
कोर्ट के सामने 4 लोगों बयान दर्ज कराए- त्रिभुवन सिंह भाटी
त्रिभुवन सिंह भाटी ने बताया कि इसके बाद हमने कोर्ट में आनंदपाल की पत्नी राजकमल को पार्टी बनाने के लिए एक एप्लीकेशन लगाई जो कि कोर्ट ने स्वीकार कर ली। जब कोर्ट ने हमें पार्टी बना लिया तो हमने इसके लिए कोर्ट में एक प्रोटेस्ट पिटीशन दायर की और उसे प्रोटेस्ट पिटीशन में हमने चार गवाहों के बयान दर्ज कराए। जिसमें दो डॉक्टर थे, एक आनंदपाल का भाई था जो इस घटना का चश्मदीद गवाह भी था और आनंदपाल की पत्नी राजकंवल।
कोर्ट ने खारिज की CBI की क्लोजर रिपोर्ट, आरोपी पुलिसवालों पर चलेगा हत्या का केस
आनंदपाल की पत्नी राजकंवल के वकील ने बताया कि इन चारों लोगों के बयान हमने अदालत के सामने दर्ज कराए। कोर्ट ने गवाहों की गवाही सुनने के बाद और सबूत को ध्यान में रखते हुए सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया है और इस मामले में पुलिस को हत्या का दोषी माना गया है। इस मामले में तत्कालीन चूरू एसपी राहुल बारहट, तत्कालीन एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश चौधरी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़, आरएसी हैड कांस्टेबल कैलाश के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्रसंज्ञान लिया गया है और हमें हिदायत दी गई है कि आप 16 अक्टूबर 2024 से पहले अपनी दवा सूची पेश करें और इस मामले की पर भी करें इस मामले की सुनवाई भी 16 10.2024 को ही होगी।
आपको बता दें कि 24 जून 2017 को चूरू के मालासर गांव में एसओजी ने गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर किया था।
इसे भी पढ़ें: 'दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी से हुई हत्या...'
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 18:12 IST