अपडेटेड 10 January 2026 at 15:14 IST

Breaking: ओडिशा के राउरकेला में बड़ा विमान हादसा, इंडिया वन एयर का 9 सीटर प्लेन क्रैश, पायलट समेत सवार थे 9 लोग

ओडिशा के राउरकेला से एक विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा एक 9 सीटर प्लेन क्रैश हो गया।

Follow :  
×

Share


plane crash in Rourkela | Image: Republic

Rourkela Plane Crash: ओडिशा के राउरकेला से एक विमान हादसे की खबर सामने आ रही है। राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा इंडिया वन एयर का एक 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन शनिवार दोपहर को क्रैश हो गया। सामने आई जानकारी की माने तो, राउरकेला के रघुनाथपाली इलाके में जलदा ए ब्लॉक के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन क्रैश की इस घटना में छह लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। 

राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा 9 सीटर प्लेन हुआ क्रैश

ये नौ सीटों वाला विमान राउरकेला से भुवनेश्वर जा रहा था और खबरों के अनुसार, उड़ान भरने के लगभग 10 किलोमीटर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सामने आई जानकारी की माने तो, इस 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन में पायलट समेत 9 लोग सवार थे। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्लेन क्रैश के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

इस दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चालू हो गया है जिसमें दमकल विभाग की तीन टीमों को लगाया गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मिलकर काम कर रही हैं। इस बीच, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के कमांड सेंटर ने घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चश्मदीदों का ऐसा कहना है कि पहले विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश की थी लेकिन जालदा के पास तेजी से विमान नीचे आ गया। अब अधिकारियों ने प्लेन क्रैश के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। इस बीच, प्लेन क्रैश की कई सारी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जो वायरल हो रही हैं।

ये भी पढ़ेंः 'PDA का वोट काटने की साजिश...', SIR को लेकर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को घेरा, वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने की मांग की

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 14:43 IST