अपडेटेड 20 October 2024 at 23:27 IST
J&K के सोनमर्ग में आतंकियों का हमला, अबतक 7 मजदूरों की मौत कई घायल; CM उमर ने जताया दुख
J&K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में आतंकी हमले में 7 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है।
Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग के गगनगीर में हुए आतंकी हमले में सात प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। सूचना के अनुसार हमले में 2 से 3 लोग घायल भी हुए हैं। मामले में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण और नृशंस हमले की बहुत दुखद खबर है। ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आतंकवादी हमले में 2 लोग मारे गए हैं और 2-3 अन्य घायल हुए हैं। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।" बता दें, पहले जानकारी सामने आई थी कि इस घटना में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है। हालांकि अब जो अपडेट सामने आया है, उसके अनुसार 7 लोगों की मौत हुई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ इस घटना में स्थानीय लोगों के शामिल होने की भी जानकारी सामने आई है।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने जानकारी दी है कि गगनगीर हमले में हताहतों की संख्या अंतिम नहीं है क्योंकि स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के कई मजदूर घायल हुए हैं। घायलों के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं क्योंकि अधिक गंभीर रूप से घायलों को एसकेआईएमएस, श्रीनगर रेफर किया जा रहा है।
गुलाम नबी आजाद ने भी घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "कश्मीर के गंदेरबल के गगांगियर इलाके में दो गैर स्थानीय निर्दोष मजदूरों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी हत्या है - मानवता के खिलाफ एक कृत्य। शांति के दुश्मनों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए। उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के लिए प्रार्थनाएं!"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 October 2024 at 21:43 IST