अपडेटेड 24 October 2025 at 07:40 IST

BREAKING: हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस हादसे का शिकार, लगी भीषण आग... कई यात्रियों की मौत की आशंका

बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है।

Follow :  
×

Share


आंध्र प्रदेश में यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई है। कर्नूल में प्राइवेट लग्जरी बस की टक्कर एक बाइक से हो गई, जिसके बाद पहले बस में धुंआ आया और अचानक बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। बड़ी जानकारी ये भी सामने आ रही है कि इस बस हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका है। 

कावेरी ट्रैवल्स की ये बस बताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद है। आग लगने के बाद लोग बस से उतर नहीं पा रहे थे। बस में फंसे लोगों को शीशा तोड़ कर बाहर निकाला जा रहा है।

CM चंद्रबाबू ने जताया दुख

दमकल और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं, 15 लोगों की मौत की आशंका है, लेकिन फिलहाल आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका की Alaska Airlines में IT आउटेज से सभी उड़ानें प्रभावित

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 06:46 IST