अपडेटेड 12 March 2025 at 21:34 IST
इस राज्य में होली के कारण बदला जुमे की नमाज का समय, अब 1 बजे नहीं इतने बजे नमाज, वक्फ बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर
होली को देखते हुए इस राज्य में जुमे की नमाज का समय बदला गया है। होली वाले दिन 1 बजे नमाज नहीं पढ़ी जाएगी। वक्फ बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है।
Holi Celebration and Jumma Namaz: देश में 14 मार्च, शुक्रवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। शुक्रवार को जुमे की नमाज भी पढ़ी जाती है। ऐसे में होली खेलने और नमाज पढ़ने को लेकर बहस छिड़ गया। एक पक्ष का कहना है कि नमाज तो हर शुक्रवार को पढ़ा जाता है, लेकिन होली एक दिन खेली जाती है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि नमाज के वक्त कुछ वक्त के लिए होली रोक दी जाए। इस बहस को देखते हुए छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज समय बदला गया है।
छत्तीसगढ़ में होली वाले दिन 1 बजे नमाज नहीं पढ़ी जाएगी, इसे आगे बढ़ा दिया गया है। वक्फ बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर ये जानकारी दी है। होली के दिन दोपहर 2 से 3 बजे तक जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के मुतबल्लियों को ये सर्कुलर भेजा गया। आपसी भाईचारे, अमन और शांति के लिए नमाज का वक्त बदला गया है।
संभल के शाही ईदगाह के कारी गाजी अशरफ हामिदी ने पैगाम देते हुए कहा, आने वाली 14 मार्च का दिन होली का दिन है, एक मुसलमान होने के नाते मैं सभी मुसलमानों से अपील करता हूं कि अगर गलती से होली का रंग आप पर पड़ जाए, तो बगैर बुरा मानें, मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद देकर आगे बढ़ जाना। अगर जानबूझकर भी आप पर कोई रंग डाल दे, तो आप अपने पैगंबर (नबी) का अवधारण करना, क्योंकि आप उस नबी के गुलाम हैं, जिनपर रोज कूड़ा डालने वाली औरत जब एक दिन कूड़ा नहीं डाला तो आप उसकी खैरियत लेने घर पहुंच गए। उसे बीमार देखकर आपने उसकी खिदमत की और अपने हुस्न अखलाक (सुंदरता) से अपना असीर बना लिया। रंग पड़ जाने से ना तो आपका ईमान खराब हो सकता है और ना ही आपकी जिंदगी। तो माहौल को सौहार्दपूर्वक रखने के लिए इस बात पर गौर कीजिएगा।
अपने बयान से विवादों में घिरी दरभंगा की मेयर
दरभंगा मेयर अंजुम आरा ने जुमे की नमाज को लेकर और होली मामले पर ऐसा बयान दिया की विवादों में घिर गई। उनके बयान की हर तरफ आलोचना होने लगी। उन्होंने यह बयान होली और जुमे की नमाज को लेकर शांति समिति की बैठक में दिया था। हिंदू समाज से अपील करते हुए कहा कि जुमे के नमाज के समय में होली में 2 घंटे का ब्रेक ले लें।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 19:07 IST