अपडेटेड 28 February 2025 at 13:58 IST

BREAKING: कुल्लू में भारी बारिश का कहर, उफनते नाले में बह गईं कई गाड़ियां; प्रशासन अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। तेज बारिश के चलते नाले उफान पर आ गए हैं, जिसमें कई गाड़ियां बह गईं।

Follow :  
×

Share


नाले में बह गईं कई गाड़ियां | Image: X

Heavy Rain in Kullu : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। तेज बारिश के चलते नाले उफान पर आ गए हैं, जिसमें कई गाड़ियां बह गईं। भारी बारिश से इलाके में दहशत फैलती जा रही है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। वहीं, लगातार बारिश से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है। जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिस के बाद कई जगह से खौफनाक वीडियो सामने आ रहे हैं, भारी बारिश के कारण भूतनाथ नाले में भी देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई। इतना ही नहीं कुल्लू के ही गांधी नगर में मलवे में कई गाड़ियां दब गई। कुल्लू में 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। जो कि अब लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश को देखते हुए कुल्लू में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कुल्लू के अलावा शिमला, चंम्बा, किन्नौर के अलावा लाहौल स्पीति में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। इन सभी जिलों में भी स्कूलों को बंद किया गया है। स्थानीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 

400 से ज्यादा सड़के ठप, कई नेशनल हाईवे पर भी ब्रेक 

ताजा मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आज (28 फरवरी) चार नेशनल हाइवे के साथ 400 से ज्यादा सड़कों पर ब्रेक लग गया है। नेशनल हाईवे ठप होने से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने में भी दिक्कत हो रही है जिससे लोगों को जनजीवन अस्त वियस्त हो गया है, बसों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है। बड़ी संख्या में लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं किन्नौर, कुल्लू और शिमला में हालात और भी खराब होते जा रहे हैं।  

खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। राजधानी को किन्नौर और अप्पर शिमला से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 305 और एनएच-5 ठप हो गया है। इन क्षेत्रों में रामपुर, रोहड़ू समेत किन्नौर में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है और सैकड़ों वाहन अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं। मौसम विभाग ने अभी भी आने वाले 24 घंटें तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है।

ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी

मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक, बारिश की वजह से शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशन हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है और इससे यातायात बाधित हो रहा है। पीडब्ल्यूडी ने भारी मशीनों की तैनाती बर्फ हटाने में की हुई है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बर्फबारी का दौर जारी है। निचले पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। स्थानीय मौसम विभाग ने कल (27 फरवरी) और आज (28 फरवरी) को लेकर पहले ही मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते था, साथ ही ‘ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में क्राइम कंट्रोल को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 12:13 IST