अपडेटेड 12 May 2025 at 23:04 IST
BREAKING: जम्मू-कश्मीर में 4 जगह फिर दिखा ड्रोन, BSF के जवानों ने सांबा में मार गिराए, भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव
Breaking: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में चार जगहों पर फिर ड्रोन देखे गए जिन्हें BSF के जवानों ने सांबा में मार गिराए।
India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में चार जगहों पर फिर ड्रोन देखे गए जिन्हें BSF के जवानों ने सांबा में मार गिराए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका और उसे मार गिराया। इस दौरान, विस्फोट की आवाज भी सुनी गई।
समाचार एजेंसी एएनआई ने इसे लेकर जानकारी भी दी है। उसने भारतीय सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि तुलनात्मक रूप से सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में फिर देखे गए ड्रोन
पाकिस्तान लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहा है जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। वो हवा में ही पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिरा रहा है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि अखनूर में भी गोलीबारी हुई है। ड्रोन अटैक होने के बाद सांबा में ब्लैकआउट हो गया है। हालांकि, भारतीय सेना के जवाब के बाद अब सांबा में पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई।
पीएम मोदी का आतंकवाद पर कड़ा प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पहली बार देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया ने पाकिस्तान का घिनौना रूप देख लिया है कि वो कैसे आतंकवाद का साथ देता है।
पीएम मोदी ने दोहराया कि पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई को अभी केवल स्थगित किया गया है। भारत आने वाले दिनों में देखेगा कि पाकिस्तान अब क्या रवैया अपनाता है। उन्होंने कहा कि अबतक भारत ने आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर दिया है, 100 से ज्यादा आतंकी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तान के सीने में बसाने गए आतंक के अड्डों को खंडहर बना दिया गया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 22:11 IST