अपडेटेड 28 June 2024 at 13:43 IST
BREAKING: IGI एयरपोर्ट पर हादसे के बाद इंडिगो-स्पाइसजेट ने रात 12 बजे तक T1 से सभी फ्लाइट रद्द किए
BREAKING: दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद इंडिगो और स्पाइसजेट की उड़ानों को रात 12 बजे तक रद्द कर दिया गया है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 1 पर भीषण हादसा सामने आया है। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि करीब 8 लोग घायल हुए हैं। हादसे को देखते हुए विमान एजेंसियों ने टर्मिनल-1 से सभी विमानों को रात करीब 12 बजे तक के लिए रद्द कर दिया है। बता दें, पहले जानकारी मिली थी कि दोपहर 2 बजे तक विमानों को टर्मिनल 1 से ऑपरेट नहीं किया जाएगा।
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कहा गया, “इंडिगो और स्पाइसजेट की टी1 से प्रस्थान करने वाली सभी उड़ानें आज दोपहर 2 बजे तक रद्द रहेंगी।” दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में आगे कहा गया, “आज सुबह से भारी बारिश के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के पुराने प्रस्थान प्रांगण में छत का एक हिस्सा सुबह लगभग 5 बजे ढह गया। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है, और आपातकालीन कर्मचारी प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता और मेडिकल मदद प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।”
टर्मिनल-1 के चेक-इन काउंटर बंद
एयरपोर्ट के आधिकारिक बयान में आगे कहा गया कि इस घटना के परिणामस्वरूप, टर्मिनल 1 से सभी प्रस्थान अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं, और सुरक्षा उपाय के रूप में चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। हमें इस व्यवधान पर खेद है और इससे हुई किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 13:43 IST