अपडेटेड 28 June 2024 at 13:17 IST

BREAKING: बारिश से बेहाल दिल्ली, सड़कों पर तैर रही गाड़ियां... केजरीवाल सरकार ने बुलाई आपात बैठक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बीच सड़कों परभारी जल जमाव से लोगों को परेशानी हो रही है। इस बीच केजरीवाल सरकार ने बैठक बुलाई है।

Follow : Google News Icon  
Rain Causes Severe Waterlogging in Parts of Delhi-NCR, Cripples Traffic
दिल्ली में बारिश ने मचाई तबाही। | Image: X

दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव और यातायात बाधित होने के मद्देनजर शहर में स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार दोपहर को एक आपात बैठक करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि कैबिनेट के सभी मंत्री और शीर्ष अधिकारी दोपहर दो बजे सचिवालय में होने वाली बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-एक की छत का एक हिस्सा ढहने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है और छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार देर रात तीन बजे बारिश शुरू हुई और सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मिमी बारिश दर्ज की है।

Advertisement

दिल्लीवासियों ने जलमग्न सड़कों पर डूबे वाहनों और यातायात बाधित होने के कारण फंसी गाड़ियों की तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 13:17 IST