अपडेटेड 27 December 2024 at 19:26 IST

BREAKING: आगरा में मौसम खराब, सेना के पैराट्रूपर्स की क्रैश लैंडिंग खेत में गिरा; लेकिन जवान का हौसला काबिले तारीफ, VIDEO

आगरा में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। खराब मौसम के चलते भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स की लैंडिंग में गड़बड़ी आई और उनका पैराशूट खेत में गिर गया।

Follow :  
×

Share


Army Paratroopers Crash Landed: उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। खराब मौसम के चलते भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स की लैंडिंग में गड़बड़ी आई और उनका पैराशूट खेत में गिर गया। हालांकि, इस हादसे में सैनिक को गंभीर चोट नहीं आई और उसने खेत में गिरने के बाद थम्स अप दिया, जिससे राहत की सांस ली गई। भारतीय सेना इस मामले की जांच कर रही है। 

भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स को बेहद खास माना जाता है, पैराट्रूपर्स के बारे में समझ बढ़ाने की कोशिश करते हैं, आपको उरी हमला तो याद ही होगा, एलओसी को पार कर की गई इस सर्जिकल स्ट्राइक को भारतीय सेना के पैराट्रूपर्स ने अंजाम दिया था। भारतीय सेना के इन पैराट्रूपर्स की गिनती दुनिया की बेस्ट स्पेशल फोर्सेस में की जाती है। इन्हें किसी भी परिस्थिति में अपने मिशन को पूरा करने की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है।

भारतीय सेना के पैराट्रूपर बेहद खास

भारतीय सेना के पैराट्रूपर वायुयान का हिस्सा होते हैं जो पैराशूट की मदद से पृथ्वी पर उतरने वाले सैनिक होते हैं। इनका मकसद, दुश्मन की पंक्तियों के पीछे या किसी इष्ट स्थान पर पहुंचकर लड़ना या अपनी अधिकारस्थापना करना होता है। पैराट्रूपरों को छत्रसेना भी कहा जाता है। Paratroopers (Airborne) Elite Troops होते हैं। सिर्फ पैराट्रूपर्स ही पैरा कमांडो बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका सेलेक्शन प्रोसेस बहुत कठिन है। Para Commandos (Para SF) भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट की स्पेशल फोर्स यूनिट है। 

पैराट्रूपरों से जुड़ी कुछ और बातें: 

  • पैराट्रूपरों को वायुयान में सवार होने से पहले, उनके शरीर पर पैराशूट के गट्ठर तसमें से बांधे जाते हैं। 
  • पैराट्रूपर, वायुयान से कूदते हुए, डोरी खींचकर पैराशूट की छतरी फैलाते हैं। 
  • पैराशूट की मदद से सैनिकों को कार्रवाई करने वाली जगह पर पहुंचाया जाता है। 
  • पैराशूट रेजीमेंट की एक खास यूनिट पैरा कमांडो होती है। इनका काम, देश के दुश्मनों के खिलाफ खास ऑपरेशन करना होता है। 
  • पैरा कमांडो, आतंकवाद विरोधी अभियान, देश के दुश्मनों को मार गिराना, गैर-परंपरागत हमले, विदेश में आंतरिक सुरक्षा, देश के खिलाफ होने वाले विद्रोह को कुचलने जैसे ऑपरेशन करते हैं।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पैराट्रूपर्स बनने के लिए हमारे देश के जवानों को कितनी मेहनत करनी पड़ती है।

यह भी पढ़ें : 55 की उम्र में 30 की कैसे दिखती हैं भाग्यश्री? ये है खूबसूरती का राज

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 16:14 IST