अपडेटेड 2 July 2024 at 23:35 IST
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, अमरनाथ से लौट रही बस के ब्रेक फेल, बस से कूदे यात्री, ऐसे टला हादसा
अधिकारियों ने बताया कि बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे, जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे। बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने के कारण बस नहीं रुकी।
Amaranaath Yaatra: दक्षिण कश्मीर हिमालय स्थित अमरनाथ मंदिर में मंगलवार को 22 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये। इसके साथ ही 52 दिनों की वार्षिक अमरनाथ यात्रा के शुरूआती चार दिनों में, गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या बढ़कर 74 हजार के आंकड़े को पार कर गई। मंगलवार को 22,715 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस बीच जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में अमरनाथ यात्रा बड़े हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे।
बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद कम से कम 10 तीर्थयात्री अपने जान बचाने के चक्कर में चलती बस से कूद गए। यह घटना उस वक्त हुई, जब चालक ने यात्रियों को बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं। इसके बाद सेना ने मोर्चा संभाला। सैन्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने बैरियर लगाकर किसी तरह बस को रोका। जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ये बस अमरनाथ से पंजाब के होशियारपुर लौट रही थी।
बस में सवार थे 40 तीर्थयात्री
अधिकारियों ने बताया कि इस बस में 40 तीर्थयात्री सवार थे, जो पंजाब के होशियारपुर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि बनिहाल के पास नचलाना पहुंचने पर ब्रेक फेल होने के कारण चालक बस को रोक नहीं पाया। बस में सवार कई लोग अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूद गए, जिससे तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। यात्रियों के बस से कूदने का वीडियो भी सामने आया है।
तीर्थयात्रियों को चलती बस से कूदते देख सैन्यकर्मियों और पुलिस कर्मियों ने बस के टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया। बतादें, बाबा बर्फानी की वार्षिक तीर्थयात्रा 19 अगस्त को खत्म होनी है। अभी तक 74 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा दर्शन कर चुके हैं। पहले चार दिनों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या अब 74,696 हो गई है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 2 July 2024 at 23:35 IST