अपडेटेड 12 May 2025 at 14:38 IST

BREAKING: 'ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद अब स्टेडियम को उड़ाया जाएगा', जयपुर के SMS को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप

भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक मेल के जरिए दी गई है।

Follow :  
×

Share


सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी | Image: ANI

SMS Stadium Bomb Threat: आतंक के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद भी तनाव चरम पर ही। इस बीच राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक मेल के जरिए दी गई है। राजस्थान राज्य खेल परिषद को एक अनजान ईमेल के जरिए ये धमकी दी गई है। इस मेल में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया गया है।
 

सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। यह धमकी खेल परिषद के आधिकारिक ईमेल पर दी गई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, मेल में लिखा है, ;ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद  अब सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा'। खेल परिषद के अधिकारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। 

SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

एडिशनल एसपी ललित शर्मा ने बताया, मेल स्पोर्ट्स काउंसिल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मेल भेजा गया था। इस पर कार्रवाई करते हुए स्टेडियम को खाली करा दिया गया। बम निरोधक दस्ता डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच कर रहा है।

मेल में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब SMS को इस तरह की धमकी मिला हो। इसस पहले  8 मई को भी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र था। उस मेल के बाद भी स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर पूरी जांच की गई थी, मगर कहीं कुछ मिला नहीं था। एक बार फिर धमकी वाला मेल मिलने के बाद स्टेडियम और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह EMAIL किसने भेजा और इसका मकसद क्या था?

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट रिटायरमेंट पोस्ट में क्यों किया '269' का जिक्र?

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 14:07 IST