अपडेटेड 16 April 2025 at 13:20 IST

दिल्ली के द्वारका कोर्ट में बम की धमकी, खाली करवाया गया परिसर, पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर

दिल्ली के द्वारका कोर्ट को कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। परिसर को आनन-फानन में खाली कराया गया है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली के द्वारका कोर्ट में बम की सूचना से हड़कंप मचा. | Image: file

Bomb Threat at Dwarka Court: दिल्ली के द्वारका कोर्ट को कथित तौर पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। परिसर को आनन-फानन में खाली कराया गया है। दिल्ली पुलिस की टीम के साथ बम स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है। कोर्ट परिषर में जांच पड़ताल की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने इस दौरान लोगों से शांत रहने और फिलहाल के लिए कोर्ट परिसर से बाहर रहने का अनुरोध किया है।

दिल्ली के द्वारका में बुधवार को बम की धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि ये धमकी मेल के जरिए मिली है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आज कोर्ट की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। बम की धमकी के कारण सभी एमएम कोर्ट को तुरंत खाली करा दिया गया है। बम निरोधक दस्ते वर्तमान में मौके पर हैं और स्थिति की तत्परता से जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि हम सभी से शांत रहने, सुरक्षित रहने और अधिकारियों की ओर से आगे की जानकारी दिए जाने तक परिसर से दूर रहने का आग्रह है।

पिछले हफ्ते लाल किला और जामा मस्जिद को उड़ाने की मिली धमकी

पिछले हफ्ते दिल्ली में लाल किला और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम की एक झूठी धमकी दी गई। इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच करनी पड़ी। स्मारकों के परिसर में बम होने की सूचना सुबह 9.03 बजे मिली और टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गईं। हालांकि घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि बम निरोधक टीमों और सीआईएसएफ ने कॉल मिलने पर पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह एक झूठी कॉल थी।

दिल्ली में कई महीनों से धमकियों का दौर

दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से धमकियों और झूठी बम की सूचनाओं का सिलसिला चल रहा है। मार्च में दिल्ली के भीतर कुछ भवनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उसके पहले फरवरी में दिल्ली के साथ साथ नोएडा के कई स्कूलों में बम की धमकी मिली थी। हालांकि जांच में ये महज अफवाहें निकलीं। स्कूलों को धमकी मामले में जरूर पुलिस ने खुलासा किया और बताया कि कुछ छात्रों ने झूठी जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कठुआ में एनकाउंटर, दो जैश आतंकियों को सेना ने ढेर किया

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 16 April 2025 at 12:37 IST