अपडेटेड 16 June 2024 at 23:00 IST
हाई प्रोफाइल कमेटी पहुंचने वाली थी, तभी कोलकाता BJP ऑफिस के बाहर बम मिलने से हड़कंप; ममता पर आरोप
Kolkata News: कोलकाता में बीजेपी ऑफिस के बाहर क्रूड बम मिलने से हड़कंप मच गया।
Kolkata News: कोलकाता में बीजेपी ऑफिस के बाहर क्रूड बम मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि उसी वक्त चुनावी हिंसा की जांच करने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बीजेपी ऑफिस पहुंचने वाली थी। अब इस मामले को लेकर BJP नेता अमित मालवीय का बयान सामने आया है।
अमित मालवीय ने क्या कहा?
अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा- 'कोलकाता के मध्य में भाजपा के 6, मुरलीधर लेन कार्यालय के बाहर क्रूड बम पाया गया। यह तब हुआ जब चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करने वाली हाई प्रोफाइल तथ्यान्वेषी समिति, जिसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, यूपी के डीजीपी और अन्य शामिल थे, कार्यालय का दौरा करने वाली थी। पश्चिम बंगाल की गृह मंत्री होने के नाते इस चूक के लिए सीधे तौर पर ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं।'
आपको बता दें कि इससे पहले कोलकाता में बीजेपी कार्यालय के बाहर संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद डॉग स्क्वायड, पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था।
पिछले दिनों BJP कार्यकर्ता पर हुआ था हमला
पिछले दिनों केरल के न्यू माहे कस्बे में एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर हमला हुआ है। हमला एक अज्ञात व्यक्ति ने किया है, जो चुपचाप बम लेकर आया था और बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर फेंक दिया था। हालांकि इस घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की खबर तो नहीं है, लेकिन हमले के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है।
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति बीजेपी कार्यकर्ता के घर की ओर जाता हुआ दिखाई देता है और अचानक बम फेंककर भाग जाता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने वीडियो जारी किया है और जानकारी दी गई कि केरल के न्यू माहे कस्बे में एक अज्ञात व्यक्ति ने बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर बम फेंका। वीडियो में देखा गया कि धमाके के बाद पूरा घर उसके धुएं से भर गया।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 23:00 IST