अपडेटेड 24 April 2025 at 10:13 IST

मेरे लिए उठ जाओ, अभी तो सफर शुरू हुआ था...शव पर रखी तस्‍वीर को छू कर बोली पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम की पत्‍नी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर कानपुर पहुंचा तो वहां चीख पुकार मच गई।

Follow :  
×

Share


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की जान चली गई। उनका पार्थिव शरीर बुधवार देर रात उनके घर कानपुर पहुंचा। परिवार पर तो उसी समय से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था जब उन्हें यह जानकारी मिली थी कि अब उनका बेटा दुनिया में नहीं रहा। दिल्ली, लखनऊ होकर शुभम का पार्थिव शरीर जब घर कानपुर पहुंचा तो वहां जो दृश्य था उसे देख मौजूद सबकी आंखे भर आई है। शादी के बाद शुभम अपने पत्नी के साथ कश्मीर घुमने गए थे। पत्नी ने सपने भी नहीं सोचा होगा कि वो पति को घर कॉफिन में लेकर घर लौटेंगी।


कानपुर के शुभभ द्विवेदी 18 अप्रैल को परिवार के साथ घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। शादी के बाद यह उनका पत्नी के साथ पहला टूर था। कह सकते हैं कि दोनों अपने हनीमून के लिए कश्मीर को चुना था। शुभम की शादी इसी साल 13 फरवरी को हुई थी। शादी के दो महीने बाद ही नई नवेली दुल्हन की मांग उजड़ गई। शुभम की पत्नी ने बताया कि पति को उनके आंख सामने आतंकियों ने सिर पर गोली मार दी।

सबसे पहले आतंकियों ने मेरे पति को गोली मारी

शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या की आंखों से वहां भयावह मंजर जा नहीं रहा है। उसने हमले वाले दिन की घटना को बताते हुए कहा, हम लोग हंसी-खुशी बैठे थे। इतने में आतंकी आए और बंदूक रख के शुभम को पूछा कि हिंदू है कि मुसलमान। पहले हम लोग को कुछ समझ नहीं आया, फिर आतंकियों ने दोबारा पूछा कि हिंदू है कि मुसलमान। हमने जवाब दिया कि हिंदू तो तुरंत गोली मार दिया। सबसे पहले आतंकी हमारे ही पास आए थे और पहली गोली शुभम को मारी।

शुभम के पार्थिव शरीर देख परिवार का टूटा सब्र का बांध

शुभम के पार्थिव शरीर के सामने बेठी पत्नी बेसुध है। बस टक-टकी लगाए अपने पति को निहार रही है। जैसे वो उससे कह रही हो एक बार उठा जाओ। मेरे लिए उठ जाओ, मुझे यूं अकेला छोड़कर मत जाओ। अभी तो हमने अपना सफर शुरू ही किया था कि तुम मुझे बीच रास्ते में अकेला छोड़कर चले गए। सामने पति का शव, शव के ठीक सामने एक टेबल पर उसी पति के मुस्कुराते हुए चेहरे का साथ तस्वीर और उसे निहारती पत्नी। ये मंजर जिसने भी देखा उसका कलेजा फट गया। एशान्या की आंखों के आंसू रोते-रोते सूख गए हैं। वहीं, मां-बहन सभी शुभभ के पार्थिव शरीर को देखकर बिलख-बिलख कर रोने लगी। आज शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

 शुभम ने कहा था मैं सबको हरा दूंगा-पत्नी

इससे पहले शुभम और उनकी पत्नी का एक वीडियो सामने आया था। सोमवार, 21 अप्रैल की रात शुभम अपनी पत्नी के साथ हंसी-ठिठोली करते हुए ताश खेल रहे थे। उन्होंने कहा था- 'मैं सबको हरा दूंगा।' किसको पता था कि हंसते हुए सबको हराने की बात करने वाले शुभम, अगले दिन जिंदगी से हार जाएंगे। दोनों जिंदगी के कुछ हसीन लम्हों को साथ में जी रहे थे, लेकिन आतंकियों की कायराना हरकत की वजह से नई दुल्हन की जिंदगी ही उजड़ गई।

यह भी पढ़ें: डेढ़ घंटे तक भाई जिंदा था, बच जाता अगर... CM के सामने रोई विनय की बहन

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 10:13 IST