अपडेटेड 19 December 2025 at 09:52 IST
Maharashtra Club Fire: गोवा, ओडिशा के बाद अब ठाणे के ब्लू रूफ क्लब में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में ब्लू रूफ क्लब में भीषण आग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रही थी।
गोवा और ओडिशा के भुवनेश्वर के क्लब में लगी आग का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और क्लब में आग लगने की घटना सामने आ गई। गुरुवार देर रात ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में ब्लू रूफ क्लब में भीषण आग लग गई। आग पूरी तेजी के साथ पूरे क्लब में फैल गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
गुरुवार रात 10:30 बजे ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में ब्लू रूफ क्लब में भीषण आग गई। आशंका जताई जा रही कि आग पटाखों की वजह से लगी, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ब्लू रूफ क्लब में भीषण आग
ठाणे नगर निगम के आपदा विभाग के अधिकारी यास्तीन ताडवी ने कहा, "हम आग लगने का कारण नहीं बता सकते, लेकिन आग बहुत बड़ी थी। जब आपदा प्रबंधन टीम को कॉल आया, तो फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड भेजीं। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।
पटाखे से आग लगने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार, क्लब में एक समारोह चल रहा था और फायरवर्क्स (पटाखे) चलाए जा रहे थे, जिससे आग की शुरुआत हुई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि क्लब परिसर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। कई दमकल गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 December 2025 at 07:00 IST