अपडेटेड 9 January 2026 at 13:42 IST

'आजाद भारत में ऐसा कभी नहीं हुआ', CM ममता बनर्जी पर बरसी BJP, रविशंकर प्रसाद बोले- पाप का घड़ा भरा गया, जनता करेगी हिसाब

BJP Attack Mamata Banerjee: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी सारे नियमों, कानून, लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार करके गई हैं, तो वहां कुछ बहुत सेंसिटिव था जिसको निकालना जरूरी था।

Follow :  
×

Share


Ravi Shankar Prasad | Image: ANI

BJP vs TMC: कोलकाता में I-PAC के ठिकानों पर ईडी के छापों पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। एक तरफ टीएमसी ने हल्लाबोल दिया है। छापेमारी के खिलाफ TMC सांसदों ने आज, 9 जनवरी गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, अब बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी को घेरा है।

ममता का आचरण अमर्यादित, असंवैधानिक, शर्मनाक- BJP

BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कल बंगाल में जो हुआ, वह आजाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ। एक वर्तमान मुख्यमंत्री, एक प्राइवेट प्रॉपर्टी में घुसकर जहां ईडी के द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई चल रही है, वहां जाती हैं और धमकाती हैं। वो पेपर छीनकर करके वहां से चली जाती। उनका आचरण अमर्यादित, असंवैधानिक, शर्मनाक है लेकिन उन्होंने पूरी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को शर्मसार कर दिया है।"

उन्होंने कहा कि ये रेड न ममता बनर्जी के घर पर थी, न उनके ऑफिस में, न TMC के किसी नेता- विधायक या सांसद के घर या दफ्तर पर थी। ये रेड थी एक प्राइवेट कंसल्टेंसी फर्म, जिसके यहां कोयला घोटाला मामले में करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत आई थी।

‘वहां कुछ बहुत सेंसिटिव था, जिसको…’

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमें नहीं समझ आता कि इसमें ममता क्यों घबरा गई हैं। ममता बनर्जी 14 साल से मुख्यमंत्री हैं, वो केंद्रीय मंत्री भी रही हैं और गवर्नेंस समझती हैं। तो अगर ममता बनर्जी सारे नियमों, कानून, लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार करके गई हैं, तो वहां कुछ बहुत सेंसिटिव था जिसको निकालना जरूरी था।

BJP ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी बंगाल में कोई जांच नहीं होने देती हैं। उनको डर है कि उनके घोटालों के राज खुल जाएंगे। जांच को रोकना कानून का उल्लंघन है। हमें पूरा विश्वास है कि कुछ महीनों में बंगाल की जनता इनका पूरा हिसाब करेगी। ममता जी के शासन के पाप का खड़ा भर गया है।

ED की रेड पर मचा बवाल

कोयला तस्करी मामले की जांच के बीच गुरुवार, 8 जनवरी को ईडी की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। इसी सिलसिले में कोलकाता स्थित I-PAC के घर और ऑफिस पर भी रेड पड़ी। जैसे ही छापेमारी की खबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलीं, वो भड़कती हुईं IPAC के ठिकानों पर पहुंच गईं।

सीएम  ममता बनर्जी इस दौरान IPAC के दफ्तर से ईडी की छापेमारी के बीच ही कुछ दस्तावेज लेकर वहां से निकल गईं। ऑफिस से बाहर निकलते समय उनके हाथ में हरी फाइल नजर आई। जहां छापेमारी को लेकर टीएमसी केंद्र सरकार पर हमलावर है। तो वहीं बीजेपी भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता में ED के छापों पर दिल्ली तक बवाल, TMC का अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, हिरासत में महुआ मोइत्रा समेत 8 सांसद

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 13:42 IST