अपडेटेड 9 January 2026 at 10:39 IST

कोलकाता में ED के छापों पर दिल्ली तक बवाल, TMC का अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, हिरासत में महुआ मोइत्रा समेत 8 सांसद

Delhi News: I-PAC के दफ्तर पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मोर्चा खोल दिया है। TMC सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने टीएमसी सांसदों को हिरासत में लिया है।

Follow : Google News Icon  
TMC MP's Protest
टीएमसी सांसदों का प्रदर्शन | Image: ANI

TMC MP's Protest: कोलकाता में IPAC प्रमुख प्रतीक जैन के घर और ऑफिस पर ईडी की छापेमारी को लेकर दिल्ली तक सियासी पारा हाई है। इसको लेकर BJP और टीएमसी आमने-सामने हैं। इस बीच अब TMC के सांसदों ने ईडी की रेड के खिलाफ आज, 9 जनवरी को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सांसद नारेबाजी भी करते नजर आए।

पुलिस ने सांसदों को हिरासत में लिया

शुक्रवार सुबह टीएमसी सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान TMC सांसद, जिनमें डेरेक ओ ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा और कीर्ति आजाद शामिल रहे। पुलिस ने इस दौरान डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 8 सांसदों को हिरासत में लिया है, जिन्हें माहौल को देखते हुए रिलीज कर दिया जाएगा।

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “हम बीजेपी को हराएंगे। देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है।”

वहीं, TMC सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, "उन्होंने कल ED की टीम भेजी। उन्हें चुनाव के समय सब कुछ याद आता है। वे सिर्फ जीतने के लिए चुनाव के दौरान ED, CBI की टीमें भेजते हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं जीतेंगे।" कीर्ति आजाद ने कहा, "ED ने गलत तरीके से छापे मारे हैं, और वह अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है। भाजपा इस तरह से चुनाव नहीं जीत सकती।"

Advertisement

कोयला तस्करी मामले की जांच के बीच गुरुवार, 8 जनवरी को ईडी की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की। इसी सिलसिले में कोलकाता स्थित IPAC के घर और ऑफिस पर भी रेड पड़ी। जैसे ही छापेमारी की खबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिलीं, वो भड़कती हुईं IPAC के ठिकानों पर पहुंच गईं।

ईडी के छापेमारी पर सियासी घमासान

सीएम  ममता बनर्जी इस दौरान IPAC के दफ्तर से ईडी की छापेमारी के बीच ही कुछ दस्तावेज लेकर वहां से निकल गईं। ऑफिस से बाहर निकलते समय उनके हाथ में हरी फाइल नजर आई। जहां छापेमारी को लेकर टीएमसी केंद्र सरकार पर हमलावर है। तो वहीं बीजेपी भी मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं।

Advertisement

आज कलकत्ता हाई कोर्ट में होगी सुनवाई

इस बीच आज, 9 जनवरी को ईडी की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई भी होगी। ईडी ने 8 जनवरी को CM ममता बनर्जी के खिलाफ सबूतों से छेड़छाड़ मामले में हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की। दूसरी ओर I-PAC ने भी ईडी के सर्च ऑपरेशन को कोर्ट में चुनौती दी है। इस पर शुक्रवार यानी आज जस्टिस सुवरा घोष की बेंच सुनवाई करेगी। वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने भी मामले को लेकर ईडी के खिलाफ दो FIR दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: 'बम से उड़ा देंगे...', पश्चिम बंगाल के गर्वनर सीवी आनंद बोस को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 10:37 IST