अपडेटेड 25 March 2024 at 13:42 IST
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी, CCTV फुटेज से मिला ये बड़ा सुराग
Delhi News: दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी हो गई है।
Delhi News: दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की कार चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर कार की सर्विस कराकर गोविंदपुरी में अपने घर खाना खाने गया था, तभी कोई कार को चुराकर ले गया। पुलिस की जांच से पता लगा कि कार को 19 मार्च की दोपहर 3 से 4 बजे के बीच चुराया गया गया।
आपको बता दें कि पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो कार गुरुग्राम की ओर जाती हुई दिखी। कार का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
जेपी नड्डा ने दी होली की शुभकामनाएं
जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा- 'उत्साह, उमंग और उल्लास का पावन पर्व होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि रंगों का यह पावन उत्सव सभी के जीवन को आपसी स्नेह, समरसता व सद्भावना से परिपूर्ण करे।'
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा- 'देश के मेरे सभी परिवारजनों को होली की अनेकानेक शुभकामनाएं। स्नेह और सद्भाव के रंगों से सजा यह पारंपरिक पर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नया उत्साह लेकर आए।'
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने होली की पूर्वसंध्या पर रविवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार लोगों के बीच प्रेम, एकता और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने एक संदेश में कहा कि यह त्योहार ‘‘हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए भी प्रेरित करता है’’। मुर्मू ने कहा, ‘‘होली एक जीवंत और आनंद का त्योहार है, जो हमारे जीवन में आशा और उत्साह भरता है।’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘होली के विभिन्न रंग हमारे देश की विविधता का प्रतीक हैं। यह त्योहार लोगों के बीच प्रेम, एकता और भाईचारे की भावनाओं को बढ़ावा देता है। यह त्योहार हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने के लिए भी प्रेरित करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रंगों का यह त्योहार हर किसी के जीवन में खुशियां लाए और हम सभी को नए उत्साह के साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘होली के शुभ अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को शुभकामनाएं देती हूं।’’
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 25 March 2024 at 07:29 IST