अपडेटेड 25 June 2024 at 12:03 IST
ओम बिरला हो सकते हैं 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष, आज होना है स्पीकर के नाम का ऐलान
Lok Sabha Speaker: एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिरला को फिर से लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार के नाम पर सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। 18वीं लोकसभा के लिए सदन के स्पीकर का चुनाव किया जाना है। सूत्रों ने बताया है कि एनडीए की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिरला को फिर से लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी पक्की मुहर नहीं लगी है।
सूत्र बताते हैं कि बीजेपी सांसद ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए NDA के उम्मीदवार हो सकते हैं। वो आज अपना नामांकन भी दाखिल कर देंगे। इधर, संसद के अंदर राजनाथ सिंह के चैंबर में एनडीए के नेता पहुंचे, जहां बैठक की जानी है। स्पीकर के नाम पर एनडीए नेताओं की सर्वसम्मति मांगी जा रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी 18वीं लोकसभा के लिए स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए आम सहमति बनाने में जुटी है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी नेताओं से भी बात कर रहे हैं। राजनाथ के अलावा संसदीय कार्य मंत्री भी विपक्षी नेताओं से संपर्क कर रहे हैं।
डिप्टी स्पीकर पद के लिए अड़ा विपक्ष
हालांकि यहां आम सहमति के आसार कम दिख रहे हैं। विपक्ष डिप्टी स्पीकर का पद चाहता है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहते हैं कि मल्लिकार्जुन खड़गे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया। राजनाथ सिंह ने खड़गे से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा। विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे, लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कल शाम कहा था कि वो खड़गे को कॉल रिटर्न करेंगे। अभी तक खड़गे के पास कोई जवाब नहीं आया है। पीएम मोदी कह रहे हैं रचनात्मक सहयोग हो, फिर हमारे नेता का अपमान किया जा रहा है। नीयत साफ नहीं है।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 11:11 IST