अपडेटेड 28 March 2024 at 20:18 IST
केजरीवाल की पेशी के बाद BJP नेत्री शाजिया इल्मी बोलीं- सुनीता भाभी! ना चूहा मिला ना चुहिया, वो...
Delhi News: केजरीवाल के 28 मार्च को बड़े खुलासे वाले बयान पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने फिर सुनीता केजरीवाल को घेरा है।
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के 28 मार्च को बड़े खुलासे वाले बयान पर बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने फिर सुनीता केजरीवाल को घेरा है। उन्होंने सुनीता केजरीवाल से पूछा कि आपने कहा था कि कुछ धमाकेदार होने वाला है। ना चूहा मिला न चुहिया।
शाजिया ने क्या कहा?
शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा- 'सुनीता भाभी सोचने वाली बात है, आपने कहा था केजरीवाल धमाकेदार बयान देंगे, लेकिन ना चूहा मिला, ना चूहिया। कुछ भी समझ नहीं आया। क्या केजरीवाल कंफ्यूज्ड हैं या हम सबको कंफ्यूज करने की कोशिश कर रहे हैं। सवाल यहां पर रिश्वतखोरी का है, शराब घोटाले का है, इलेक्टोरल बॉन्ड का नहीं है। इसके तहत मिलने वाला राजस्व बहुत कम हो गया।'
केजरीवाल की रिमांड बढ़ी
कोर्ट ने केजरीवाल की रिमांड 4 दिन के लिए बढ़ा दी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत में आबकारी नीति मामले की सुनवाई के दौरान खुद दलीलें दीं और कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी (आप) के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की जा रही है।
केजरीवाल ने अपनी दलील में कहा, ‘‘आबकारी नीति मामले में चार गवाहों ने मेरा नाम लिया है। क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार बयान पर्याप्त हैं?’’ उन्होंने कहा कि देश के सामने आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट होने की झूठी तस्वीर पेश की गई है और वह ईडी की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 March 2024 at 17:24 IST