अपडेटेड 29 October 2024 at 10:47 IST
इस दिवाली खरीदारी सनातनी भाईयों की दुकान से, यही होगा असली...BJP पूर्व सांसद ने क्यों की ये अपील
पूर्व सांसद और असम में बीजेपी प्रभारी हरीश द्विवेदी ने इस बार धनतरेस की खरीदारी को लेकर सनातनी भाई-बहनों से खास अपील की है।
पूर्व सांसद और असम में बीजेपी प्रभारी हरीश द्विवेदी अक्सर ही अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। कई बार अपने बयानों की वजह से वो विवादों में भी घिर जाते हैं। अब दीपावली के पावन पर्व पर उन्होंने सनातनी भाई-बहनों से खास अपील कर डाली है। उनके यह अपील धनतेरस के शुभ दिन पर होने वाली खरीदारी को लेकर है।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने दीपावली से पहले धनतेरस पर उन्होंने खरीदारी को लेकर सनातनियों से की खास अपील की है। उन्होंने लिखा है- मित्रों दीपावली का पवित्र पर्व कल से प्रारंभ हो रहा है , उसी क्रम में कल धनतेरस का पवित्र त्योहार है । हमारे सनातन धर्म में यह मान्यता है की धनतेरस के शुभ दिन हम सब अपने सामर्थ्य के अनुसार कोई नई बस्तु की खरीदारी अवश्य करते हैं।
इस दिवाली खरीदारी सनातनी भाईयों की दुकान से-हरीश द्विवेदी
हरीश द्विवेदी ने आगे लिखा, साथियों आप सबको पता है कि इस समय एक समुदाय बिशेष के कलुषित विचार वाले कट्टरपंथियों के द्वारा यह आह्वान बार-बार किया जा रहा है कि उनके लोग किसी भी प्रकार की खरीदारी अपने समुदाय के दुकानों से ही करें। मैं आप सभी सनातनी भाइयों से प्रार्थना करता हूं ऐसे कट्टरपंथियों को आप का उचित जवाब यही होगा कि इस त्योहार पर आप सभी खरीदारी सनातनी भाइयों के दुकान से ही करें । हिंदू तन मन हिंदू जीवन..रग रग हिंदू मेरा परिचय।
बता दें कि धनतेरस का त्योहार कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस साल यह पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। धनतेरस पर खरीदारी करना बेहद शुभ मानते हैं। इसी कारण मार्केट में भीड़ उमड़ती नजर आती है। इस बीच खरीदारी करने वाले से BJP के पूर्व सांसद ने बड़ी अपील की है।
यह भी पढ़ें: धनतेरस के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए?
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 29 October 2024 at 09:57 IST