अपडेटेड 20 September 2025 at 13:32 IST

आतंकियों के निशाने पर थे BJP और RSS के बड़े नेता, झारखंड के इस घर से रची जा रही थी साजिश; पूछताछ में दानिश ने खोल दिया पाकिस्तान का कच्चा-चिट्ठा

दानिश से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ISIS के गिरफ्तार आतंकियों के निशाने पर थे BJP और RSS के बड़े नेता थे। देश के बड़े VVIP भी ISIS के निशाने पर थे।

Follow :  
×

Share


आतंकी दानिश ने खोला पाकिस्तान का कच्चा-चिट्ठा | Image: ANI/X

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने बीते दिनों अलग-अलग राज्यों में कार्रवाई कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी किए गए आतंकी ISIS के संपर्क में थे। इनसे से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। अशहर दानिश, जो झारखंड के रांची का रहने वाला है, आतंकियों का मुख्य सरगना था। इसका सीधा संपर्क पाकिस्तान से था और इसके ईशारे पर ही भारत के अलग-अलग शहरों में बम धमाके की साजिश रची गई थी। अब दानिश से पूछताछ में एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

 

रिपब्लिक भारत की टीम दानिश के उस ठिकाने पर पहुंची, जहां से वो देश को दहलाने की साजिश रच रहा था। रांची में दानिश के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे। अब खुलासा हुआ कि किसे झारखंड में आतंक की फैक्ट्री तैयार की जा रही थी। पाकिस्तान से ऑनलाइन भारत मे तबाही की क्लास होती थी और रांची में दानिश के घर पर यह सब चलता था। झारखंड का यह ठिकाना ISIS का रिक्रूटमेंट कैम्प बन रहा था।

आतंकियों के निशाने पर थे BJP और RSS के बड़े नेता

दानिश से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि ISIS के गिरफ्तार आतंकियों के निशाने पर थे BJP और RSS के बड़े नेता थे। देश के बड़े VVIP भी ISIS के निशाने पर थे। आतंकी दानिश के ठिकाने को ISIS का विस्फोटक बनाने का हेडक्वार्टर बनाया गया था। बड़े आतंकी हमले करने के लिए बारूद और विस्फोटक यहीं तैयार किए जाते थे। दानिश के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान पोटेशियम नाइट्रेट जिससे बड़े विस्फोटक बरामद किए हुए थे। आतंकी यहीं विस्फोटक को बनाते थे फिर इसका नदी किनारे जाकर इसका ट्रायल भी करते थे।

नदी किनारे ट्रायल बम का ट्रायल कर था दानिश

दानिश रांची के लाज में SSC (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर छिपा हुआ था। दानिश यहां 2024 में रहने आया था। स्पेशल सेल की पूछताछ मे खुलासा हुआ है की दानिश हर तरह के बम और विस्फोटक बनाने में माहिर था। वो अपने ठिकाने पर विस्फोटक तैयार कर के रांची की स्वर्ण रेखा नदी किनारे ट्रायल कर इन विस्फोटक को नष्ट कर देते थे। ट्रायल के जरिए वो ये पता करने की कोशिश करता था कि विस्फोटक कितनी तबाही मचा सकता है।

पाकिस्तान हैंडलर बम बनाने की देते थे ट्रेनिंग

दानिश अपने लैपटॉप पर बम बनाने का तरीका सीखता था और इसकी ट्रेनिंग उसे पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आका से मिलती थी। वो ऑनलाइन AMAZON से अलग-अलग केमिकल और चाकू मंगवाता था। PETN बम कैसा होता होता है, इसको बनाना पाकिस्तान के एक हेंडलर ने दानिश को सिखाया था। बम बनाकर अपने ग्रुप्स में दानिश फोटो भी शेयर किया करता था,फिर बम को नदी में फेंक दिया जाता था।

इन पांच आतंकियों की गिरफ्तारी से खुले राज

बता दें की हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड, तेलंगाना, बेंगलुरु, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इस मॉड्यूल में अशहर दानिश,आफताब कुरैशी, सुफयान अबूबकर खान,मोहम्मद हुजैफ यामन और कामरान कमरान कुरैशी पकड़े गए थे। इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और केमिकल बम बनाने का सामान भी बरामद किया गया था। आतंकी टारगेट किलिंग और धार्मिक स्थल पर हमला करने की फिराक में थे। 

यह भी पढ़ें: J&K: उधमपुर में जैश के 2-3 आतंकियों ने की फायरिंग, एक जवान शहीद

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 September 2025 at 13:16 IST