अपडेटेड 25 June 2024 at 17:05 IST

माथे पर बिंदी, होठों पर लिपिस्टिक... एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारी ने खुदकुशी से पहले वेश बदलकर चौंकाया

उत्तराखंड के पंतनगर हवाई अडडे पर तैनात एक अधिकारी ने अपने सरकारी आवास पर महिला का वेश धारण कर कथित रूप से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

Follow :  
×

Share


Officer commits suicide by disguising herself as a woman | Image: PTI

उत्तराखंड के पंतनगर हवाई अडडे पर तैनात एक अधिकारी ने अपने सरकारी आवास पर महिला का वेश धारण कर कथित रूप से पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को हुई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात शुरू की।

महिला का वेश धारण करके की आत्महत्या

पुलिस ने बताया कि हवाई अडडे पर वायु यातायात नियंत्रण में कार्यरत सहायक प्रबंधक आशीष चौसाली (35) ने कथित रूप से आत्महत्या से पहले महिला का वेश धारण किया और चेहरे पर बिंदी व लिपिस्टिक भी लगाई। पुलिस के मुताबिक, महिला का वेश धारण कर आत्महत्या करने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास आत्महत्या से पूर्व लिखा कोई नोट नहीं मिला है। पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि पिथौरागढ़ के कांड गांव का रहने वाला अधिकारी किसी मोबाइल गेम का शिकार हुआ होगा या उसे कोई मानसिक बीमारी रही होगी।

नगर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों को शव सौंप दिया गया और मृतक के फोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी शिक्षिका हैं और अपनी पुत्री के साथ पिथौरागढ़ में रहती हैं।

इसे भी पढ़ें:  योगी कैबिनेट की अहम बैठक, अयोध्या, पर्यटन, नगर विकास सहित 3 दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर लगी मुहर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 17:05 IST