अपडेटेड 4 November 2025 at 21:25 IST

बिलासपुर ट्रेन हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 10 लाख मुआवजे का ऐलान; मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की हुई भिड़ंत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में भीषण टक्कर हो गई है, जिसमें 6 लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। सीएम विष्णु देव साय ने वीडियो कॉल कर दुर्घटना का संज्ञान लिया।

Follow :  
×

Share


बिलासपुर ट्रेन हादसा | Image: X

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हुई, जिससे पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गई। हादसे में 6 लोगों की मौत की सूचना मिली है। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे की तस्वीरें दिल दहला देने वाली है। 
 
हादसा बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल कदान इलाके में हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी, जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। इस बीच दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिससे जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रेनों के डिब्बे पटरी से उतर गए और कई लोग घायल हो गए।

हेल्पलाइन नंबर जारी

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर यात्री और उनके परिजन संपर्क कर सकते हैं।

आपातकालीन संपर्क:

•    बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
•    चांपा – 8085956528
•    रायगढ़ – 9752485600
•    पेंड्रा रोड – 8294730162
•    कोरबा – 7869953330
•    उसलापुर - 7777857338

दुर्घटना स्थल वाला हेल्पलाइन नंबर जारी 

9752485499
8602007202  

मृतकों के परिजनों को मुआवजा

रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 5-5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर की जाएगी, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉल कर लिया संज्ञान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीडियो कॉल के जरिए जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल से बिलासपुर रेल दुर्घटना पर संज्ञान लिया। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच करें और रेलवे की वेबसाइट या एनटीईएस ऐप पर जानकारी प्राप्त करें। रेलवे प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता सुनिश्चित कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने अर्नब के खिलाफ मानहानि का मामला किया खारिज

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 November 2025 at 21:23 IST