अपडेटेड 4 November 2025 at 17:55 IST
BREAKING: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर, भीषण हादसे में कई की मौत; रेस्क्यू में जुटी टीम
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर हो गई है, जिसमें कई लोगों की मौत की सूचना है। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई है। जिसमें कई लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। फिलहाल कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर पुष्टि नहीं की गई है।
मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं। हादसा काफी भीषण बताया जा रहा है। रेस्क्यू भी चलाया जा रहा है। हालांकि हादसा कैसे हुआ इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हादसा काफी भीषण था।
हेल्पलाइन नंबर जारी
मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद है वहीं रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
चंपा जंक्शन 808595652
रायगढ़ 975248560
पेंड्रा रोड 8294730162
दुर्घटना स्थल वाला हेल्पलाइन नंबर जारी
9752485499
8602007202
यात्री और उनके परिजन इन नंबरों पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन पूरी तत्परता से सहायता एवं समन्वय सुनिश्चित कर रहा है।
रेलवे की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद
मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर स्टेशन के पास दोपहर करीब 4 बजकर 5 मिनट पर मेमू ट्रेन का डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। हादसे में घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, स्थानीय लोग भी लोगों को बचाने के लिए आगे आए और हादसे में शिकार लोगों की मदद कर रहे हैं। रेलवे की मेडिकल टीम भी घटनास्थल पर मौजूद और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है।
कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
फिलहाल इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। वहीं, कई पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। ट्रेन डायवर्ट होने की वजह से इस रूट पर सेवाएं प्रभावित रहेंगे। फिलहाल हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कई लोग इस ट्रेन हादसे का शिकार हुए हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 17:25 IST