अपडेटेड 4 November 2025 at 16:22 IST
World Cup Winning Team: मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई विश्व विजेता महिला टीम, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत; PM मोदी से करेंगी मुलाकात
वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक और खुशखबरी है। टीम जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम इंडिया मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Women Cricket Team Will meet PM Modi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है, दिल्ली में टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर उत्साहित हैं खिलाड़ी
टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए। दीप्ति ने कहा कि, 'हम उन्हें जरूर कुछ न कुछ गिफ्ट देंगे, जर्सी या बैट, अभी तय नहीं किया है, लेकिन जल्द फैसला करेंगे।'
खुशी के इस गौरवशाली अवसर पर देश के बड़े नेताओं और नामचीन लोगों ने खूब शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित देश के कई शीर्ष राजनेताओं ने देश की इन बेटियों को उनकी असाधारण जीत और देश को गौरवान्वित करने के लिए हार्दिक बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट में लिखा- ‘ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी।’
Advertisement
दिल्ली में होगा भव्य स्वागत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के दिल्ली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। टीम की इस ऐतिहासिक जीत के लिए देशभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
51 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि, 'बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मान के तौर पर 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगा। इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं।'
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 16:22 IST