अपडेटेड 5 November 2025 at 08:16 IST

Chhattisgarh Train Accident : बिलासपुर ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 11 यात्रियों की मौत, घटनास्थल पर अब कैसी है स्थिति?

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के पास मंगलवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वाले की संख्या बढ़कर 11 तक पहुंच गई है। वहीं, 20 यात्रा घायल हैं।

Follow :  
×

Share


Bilaspur Train Accident | Image: Republic

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11 तक पहुंच गया है। वहीं, 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। मंगलवार शाम को बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई थी। हादसे के बाद ट्रैक की सफाई का काम जारी है। फिलहाल अपलाइन को क्लियर कर लिया गया है।

बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल कदान इलाके में मंगलवार शाम को भीषण ट्रेन हादसा हो गया। यहां एक MEMU यात्री ट्रेन मालगाड़ी से आमने-सामने टकरा गई। हादसा तब हुआ जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन गेवरा से बिलासपुर जा रही थी, जबकि मालगाड़ी बिलासपुर से आ रही थी। इस बीच दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गईं, जिससे जोरदार टक्कर हो गई।  

बिलासपुर रेल हादसे में 11 यात्रियों की मौत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई, 20 लोग घायल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

ट्रैक पर फिर से बहाल हुई सेवा

बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे के बाद ट्रैक पर परिचालन बहाली कराने का काम जारी है। बुधवार,सुबह राहत टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त पैसेंजर कोच को क्रेन की मदद से ट्रैक से हटा लिया है। कोच को साइड कर अपलाइन को क्लियर कर लिया गया है। वहीं, मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त वैगन को भी हटा दिया गया, ताकि दोनों लाइनों पर रेल यातायात जल्द बहाल किया जा सके।

रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान

रेलवे की ओर से मुआवजे का भी ऐलान कर दिया गया है।  रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पांच लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्री को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।  । रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर यात्री और उनके परिजन संपर्क कर सकते हैं।

आपातकालीन संपर्क:
•    बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
•    चांपा – 8085956528
•    रायगढ़ – 9752485600
•    पेंड्रा रोड – 8294730162
•    कोरबा – 7869953330
•    उसलापुर - 7777857338
दुर्घटना स्थल वाला हेल्पलाइन नंबर जारी

9752485499
8602007202  

घटना की जांच के आदेश

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर की जाएगी, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। 

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में जोरदार भूकंप के झटके से सहमे लोग,6.2 दर्ज हुई तीव्रता

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 5 November 2025 at 08:16 IST