अपडेटेड 4 January 2026 at 21:32 IST

महाबलीपुरम से बिहार पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, इस दिन होगी विराट रामायण मंदिर में स्थापना; जानिए खासियत

विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार में पहुंच चुका है। इस शिवलिंग को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। इस शिवलिंग को तमिलनाडु के महाबलीपुरम से बिहार लगा गया है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Follow :  
×

Share


World Largest Shivling In Bihar: तमिलनाडु के महाबलीपुरम से दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग बिहार के गोपालगंज शहर में पहुंच गया है। यह विशाल शिवलिंग बिहार के पूर्वी चंपारण के विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा। 

बिहार आने के क्रम यह शिवलिंग जैसे ही गोपालगंज पहुंचा वैसे ही हजारों की संख्या में लोग देखने और फोटो लेने के लिए पहुंच गए। शिवलिंग जैसे ही पहुंचा वैसे ही आसपास के इलाके के लोग एकदम भक्तिमय हो गए और हर-हर महादेव पुकारने लगे। रिपोर्ट के अनुसार इस शिवलिंग में करीब एक हजार छोटे-छोटे शिवलिंग उकेरे गए हैं।

दुनिया का सबसे बड़े शिवलिंग की खासियत

दुनिया का सबसे शिवलिंग किसी एक नहीं बल्कि, कई खासियतों के लिए पहले से ही प्रसिद्ध हो चुका है। इस विशाल की की लंबाई और चौड़ाई के बारे में बात करें तो 33 फीट लंबाई और चौड़ाई है। इस विशाल शिवलिंग का वजन करीब 21ओ मीट्रिक टन है, जो अपने आप में एक विशाल है।

एक हजार छोटे-छोटे शिवलिंग

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, एक हजार छोटे-छोटे शिवलिंग के लिए खूब प्रचलित हो रहा है। जी हां, इस शिवलिंग में करीब एक हजार छोटे-छोटे शिवलिंग उकेरे गए हैं, जो इसे और भी अधिक खास बनाता है। आपको बता दें कि इस शिवलिंग को तमिलनाडु के महाबलीपुरम से रवाना किया गया था और करीब 45 दिनों की लंबी यात्रा तय करने के बाद बिहार पहुंच चुका है।

इस दिन होगा विराट रामायण मंदिर में स्थापना

रिपोर्ट के अनुसार 17 जनवरी को विराट रामायण मंदिर परिसर में शिवलिंग की पीठ पूजा, हवन और विधि-विधान के साथ स्थापना की जाएगी। हालांकि, मंदिर में प्रवेश से पहले पूजा-अर्चना, आरती और बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया जाएगा। इसके बाद विधि-विधान के साथ स्थापना की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: नोएडा में 17वीं मंजिल से कूदकर नामचीन कंपनी के सीनियर ऑफिसर ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- जिंदगी से परेशान हूं

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 21:32 IST