अपडेटेड 7 August 2025 at 16:14 IST
प्यार में मामी ने पार की हदें, पति को छोड़ मांग में भरा भांजे के नाम का सिंदूर; शादी की फोटो भेज बोली- 'आज से मैं अंकित की हुई'
प्यार जब बेपरवाह होकर हदें पार करता है तो सबकुछ बर्बाद करता है। रिश्ते, समाज सब बिखर जाते हैं। ऐसा ही मामला बिहार के बांका जिले में सामने आया है।
Bihar News: प्यार जब बेपरवाह होकर हदें पार करता है तो सबकुछ बर्बाद करता है। रिश्ते, समाज सब बिखर जाते हैं। ऐसा ही मामला बिहार के बांका जिले में सामने आया है। यहां एक महिला ने अपना घर छोड़ा, पति को छोड़ी, बच्चों को छोड़ी और अपने भांजे के साथ भागकर मंदिर में शादी कर ली। सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि उसने खुद अपने पति को मोबाइल पर अपनी शादी की तस्वीरें भेजी।
जानकारी के मुताबिक बांका के रहने वो शिवम कुमार की शादी साल 2014 में पूनम से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। आकाश कुमार जिसकी उम 10 साल है और ऋषि कुमार 8 साल का है। कुछ साल तक सब ठीक चला। लेकिन समय के साथ-साथ रिश्तों में खामोशी उतरने लगी। पति काम में उलझता रहा।
भांजे से हो गया प्यार फिर पूनम ने...
इस बीच पूनम के दूर का भांजा अंकित उसके घर आने जाने लगा। शिवम को भी इसपर कोई ऐतराज नहीं था क्योंकि एक तो वो रिश्ते में था और दूसरा उसकी उम्र पूनम से कम थी। घर में अंकित का आना-जाना बढ़ता गया। धीरे-धीरे अंकित और पूनम के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। दोनों ने मर्यादा पार कर दिया और शारीरिक संबंध बन गए। एक दिन ऐसा आया जब पूनम अपने दोनों बेटों को लेकर अचानक घर से चली गई। शिवम को कुछ समझ नहीं आया। उसने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, दोस्तों से पूछताछ की। सब जगह खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
शिवम अपनी पत्नी और बच्चों को तलाश ही रहा था कि अचानक सोमवार की रात उसके पास एक मैसेज आया, जिसने शिवम को तोड़ कर रख दिया। असल में पूनम ने उसे फोन पर एक फोटो भेजा, जिसमें वह अंकित के साथ एक मंदिर में शादी करती नजर आ रही थी। साथ में लिखा था- 'मैंने अब अंकित से शादी कर ली है।' इतना कहकर उसने अपने बीते 11 सालों के रिश्ते पर एक झटके में फुल स्टॉप लगा दिया।
मुकदमा दर्ज कर पूनम को ढूंढ रही है पुलिस
शिवम ने अमरपुर थाने में जाकर पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और बच्चों की सकुशल बरामदगी की मांग की। उसने पुलिस को बताया, 'मेरे बच्चों का क्या कसूर है? ना जाने उन्हें कैसा रखा जा रहा होगा।'अमरपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि शिवम कुमार की ओर से मिली शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने महिला और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही मामले की जांच भी सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई होगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 16:14 IST